Baghpat Chaat Fight: आज ही के दिन बागपत में लड़ा गया था 'प्रथम चाट युद्ध', तीसरी वर्षगांठ पर लोग यूं ले रहे मजे

आज ही के दिन (22 फरवरी) तीन साल पहले बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया था. जिसको लेकर दर्जन भर दुकानदारों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि लोग आजतक उसे याद करते हैं. खासकर, आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा को.

Advertisement
बागपत: लड़ाई में शामिल थे ये लोग बागपत: लड़ाई में शामिल थे ये लोग

aajtak.in

  • बागपत ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सोशल मीडिया पर यूपी का बागपत एक बार फिर चर्चा में है. वजह है- 'चाट युद्ध'... जी हां, आज ही के दिन (22 फरवरी) तीन साल पहले बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया था. जिसको लेकर दर्जन भर दुकानदारों के बीच ऐसी लड़ाई छिड़ी कि लोग आजतक उसे याद करते हैं. खासकर, आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा को जिनके Memes अभी भी ट्रेंड करते रहते हैं. 

Advertisement

22 फरवरी 2021 को बागपत के बड़ौत में दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मार-पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ था. यह विवाद दो चाट दुकानदारों के बीच शुरू हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को बीच सड़क गिरा-गिराकर पीटा था. मामले में पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया था. हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी. लेकिन इसके बाद से आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले हरेंद्र सिंह फेमस हो गए थे. उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ लगने लगी. उनके इंटरव्यू छपने लगे. 

इन सबसे तंग आकर बागपत के चाट वाले चाचा के नाम से मशहूर हुए हरेंद्र सिंह ने अपना लुक चेंज कर दिया. हरेंद्र सिंह ने अपने लंबे बाल को कटवा लिया. जब उनसे लुक चेंज करने का कारण पूछा गया तो हरेंद्र ने बताया कि बालों के कारण वह सेलिब्रिटी की तरह प्रसिद्ध हो गए थे और लड़के-लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेते थे, इससे दुकान चलाने में दिक्कत होती थी. ग्राहक हैंडल करने में परेशानी हो रही थी, इसी वजह से अपने बाल कटवा दिए.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर यूं मजे ले रहे यूजर्स 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर 'चाट युद्ध' का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "मानव जाति के इतिहास की पौराणिक लड़ाई... बागपत की लड़ाई के तीसरी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं."


एक अन्य यूजर ने कहा- आज बागपत के प्रसिद्ध चाट युद्ध की तीसरी वर्षगांठ है. आइंस्टीन लुक वाले चाचा के मूव्स का मुकाबला नहीं.


दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- बागपत के महान चाट युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं. तीन साल पहले आज ही के दिन इतिहास लिखा गया था. पीढ़ियां इस पौराणिक युद्ध के बारे में सुनेंगी और इसकी कहानियों से प्रेरित होंगी.

तीसरे यूजर ने कहा- आज हम उपमहाद्वीप के इतिहास में लड़ी गई सबसे निर्णायक लड़ाई की सालगिरह मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वह लड़ाई जिसने भारत को अपना घर कहने वाले अरबों लोगों के लिए सांस्कृतिक परिवेश को परिभाषित किया. देवियो और सज्जनो, बागपत की लड़ाई. 

बागपत की इस घटना को लेकर किसी ने कहा कि ये युद्ध सदियों तक याद रहेगा. तो किसी ने इसे 'चाट युद्ध' की तीसरी बरसी बताया. लोग अलग-अलग तरीके से मजे ले रहे हैं. 

जानिए 'चाट युद्ध' के बारे में 

मालूम हो कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दो चाट की दुकानें थीं. दोनों दुकान वालों के बीच ग्राहकों को बुलाने की बात पर कहासुनी हुई. कुछ ही मिनटों में ये कहासुनी लाठी-डंडों तक आ गई. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटें आई थीं. बाद में पुलिस ने सबको थाने बुलाकर मामला सुलझा दिया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले हरेंद्र रातों रात चर्चा का विषय बन गए थे, जिनकी आज भी खूब चर्चा होती है. लोह उन्हें आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा के नाम से बुलाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement