अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए IMD का अपडेट

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में सबकी निगाहें अयोध्या के मौसम पर भी टिकी है, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अयोध्या में आज ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement
जानें अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम जानें अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में सबकी निगाहें अयोध्या के मौसम पर भी टिकी है, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और घने कोहरे की वजह से अधिकतर ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

अयोध्या में 22 जनवरी को छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, अयोध्या में आज ठंडे दिन की स्थिति रहेगी क्योंकि दिन का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा छाने की भी संभावना है, जिसकी वजह से दृश्यता 100 मीटर तक कम हो सकती है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दोपहर करीब 12 बजे दृश्यता 1000 मीटर से 1500 मीटर के बीच रहने की उम्मीद है. 


अयोध्या में 22 जनवरी को कितना रहेगा तापमान
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर हैं. IMD के अनुसार 22 जनवरी के दिन अयोध्या का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आज अयोध्या में कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से ठंड ज्यादा रहने का अनुमान है. 


लखनऊ के मौसम का हाल
IMD के अनुसार 22 जनवरी को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement