उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ नाजायज संबंध स्थापित कर लिए. उसका कहना है कि भांजा ही उसका पति है. फिलहाल, इसको लेकर भांजे की मां ने थाने में शिकायत दी है. अब पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि पूरा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिन एक युवक की मां ने थाने में शिकायत दी कि उसका बेटा 16 साल का है और कुछ साल से अपने मामा के पास दिल्ली में रह रहा था. वहां उसकी मामी ने बेटे से नाजायज संबंध बनाए और अब कहती है कि वह मेरा पति है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में कहा गया है कि यौन शोषण के शिकार नाबालिग युवक के पिता की 3 साल पहले मृत्यु हो गई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए करीब ढाई साल पहले मां ने उसको दिल्ली निवासी अपने भाई के पास फ्रिज और एसी का काम सीखने भेज दिया था. लेकिन वहां पर उसकी 35 साल की मामी ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया.
इससे परेशान होकर किशोर रविवार को अपने गांव आया तो पीछे-पीछे उसकी मामी भी दिल्ली से दौराला पहुंच गई. किशोर ने कहा कि उसको दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया था. मामी ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा कर अवैध संबंध बनाए और लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है.
किशोर की मां ने इस बाबत आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, आरोपी महिला का कहना कि पीड़ित किशोर उसका भांजा नहीं बल्कि पति की तरह है. वो उसके साथ ही रहना चाहती है.
उधर, पुलिस का कहना है कि एक मामला सामने आया है जिसमें दोनों ओर से तहरीर दी गई है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी.
उस्मान चौधरी