UP: गांव में जांच के लिए गई पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला, कांस्टेबल का तोड़ा पैर, दारोगा समेत 4 घायल

चंदौली में जमीन के विवाद में दर्ज हुए मुकदमे की जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस घटना में पुलिस टीम के चार जवान घायल हुए. इस घटना में हमलावरों में शामिल यशवंत चौहान नाम के व्यक्ति को भी चोट आई है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

Advertisement
जमीन विवाद में जांच के लिए गई पुलिस टीम पर हमला जमीन विवाद में जांच के लिए गई पुलिस टीम पर हमला

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में जमीन के विवाद में दर्ज हुए मुकदमे की जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस घटना में पुलिस के चार जवान घायल हुए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी का पैर फ्रैक्चर हो गया. सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावरों में शामिल यशवंत चौहान नाम के व्यक्ति को भी चोट आई है जिसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल चंदौली जिले के बबुरी थाना मे इलाके के गोरारी गांव मे जमीन के विवाद का मामला 13 जुलाई को दर्ज हुआ था. जिसमें गांव के ही लक्षण और यशवंत चौहान के बीच झड़प हुई थी. इसी मामले की जांच के सिलसिले में बबुरी थाना में तैनात दरोगा असलम शाह अपनी टीम के साथ जांच के लिए गोरारी गांव आई थी. इसी दौरान विवाद करने वाला यशवंत अपने परिजनों के साथ वहां आ गया और पुलिस कर्मियों से उलझ गया.

पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला 

पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि 13 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसकी विवेचना के लिए बबुरी थाने के एसआई मो. असलम शाह तीन पुलिसकर्मियों के साथ गोरारी गांव में गए थे. विवेचना के दौरान मुकदमा से संबंधित अभियुक्त यशवंत चौहान और अभियुक्त के अन्य 4-5 परिवारिक सदस्य भी मौके पर आ गए और पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच परिवार वालों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी का पैर फैक्चर व तीन सामान्य रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भर्ती कराया गया है. इस दौरान भागते समय गिरने से अभियुक्त यशवंत चौहान घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. बबुरी पुलिस की ओर से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement