उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में पीछे से गोली मारी. इस घटना के बाद सियासी बयान भी आने लगे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं. भाजपा के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.
जानिए इस घटना पर किसने क्या कहा...
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?
सपा नेत अबू आजमी बोले- यूपी में एनकाउंटर के नाम पर मारने का शॉर्टकट चल रहा
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि ये जानबूझकर किया गया है. ये मिली जुली साजिश है. ये अचानक नहीं हो सकता है. इससे लोगों का विश्वास कानून-व्यवस्था से खत्म हो जाएगा. यूपी में एनकाउंटर के नाम पर मारने का शॉर्टकट चल रहा है. ये बहुत गलत हुआ है. उन्होंने स्वतंत्रदेव सिंह के पुण्य-पाप का हिसाब वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि जन्होंने बहुत पाप किया है, वो संरक्षण में हैं. जब मुंबई में अजमल कसाब पकड़ा गया था तो उसे तो वहीं मार देना चाहिए था, लेकिन वहां संविधान के तहत कार्रवाई हुई. लेकिन यूपी में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
'योगी होंगें अंधभक्तों की पहली पंसद'
वहीं, अलका लांबा ने कहा, हत्यारों ने लगाये जय श्रीराम के नारे. उत्तर प्रदेश में 2024 तक बस कुछ यूं ही चलता रहा तो पार्टी के भीतर मोदी नहीं योगी होंगें अंधभक्तों की पहली पंसद. योगी अपनी दावेदारी को पार्टी के भीतर मजबूत करते हुए. PulwamaAttack पर खुलासे ने PM मोदी की दावेदारी को किया कमज़ोर.
यह तालिबानी 'राज' है
TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता, यहां तक कि गृह मंत्री भी नहीं. न ही सीएम. भले ही यह माफिया के खिलाफ हो. यह तालिबानी 'राज' है और प्रथम दृष्टया यह पूर्व नियोजित हत्या है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
भाजपा के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…
'गृह मंत्री हेडलाइन मैनिपुलेटर हैं'
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, गृह मंत्री, गृह मंत्री के लिए नहीं बल्कि वास्तव में हेडलाइन मैनिपुलेटर के लिए खड़े हैं.
'अदालत , क़ानून ,संविधान की हत्या'
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट किया, अदालत , क़ानून ,संविधान की हत्या ! उत्तरप्रदेश में कोर्ट कचहरी सब बंद कर देना चाहिए.
'बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना'
बीजेपी नेता अश्विनी शाही ने कहा, यह बहुत ही दुखद और निंदनीय है. ये घटना वहां तैनात पुलिस अधिकारियों (अतीक और अशरफ के साथ) की विफलता है और इसकी जांच की जाएगी.
'उत्तर प्रदेश उपद्रव प्रदेश बन गया'
समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने कहा, बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उपद्रव प्रदेश बना दिया है.'
'सब को मिट्टी में मिला दो'
बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि सब को मिट्टी में मिला दो. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की नृशंस हत्या यूपी में अराजकता की पराकाष्ठा है. ये ऊपर से आदेश के बिना नहीं हो सकता. किसी भी अन्य लोकतंत्र में कानून के शासन के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराध के लिए राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
'यूपी में कानून व्यवस्था की हत्या'
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, यूपी में दो मर्डर हुए. एक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की. दूसरा कानून व्यवस्था की.
'ये एक आसमानी फैसला'
अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद UP सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 'ये एक आसमानी फैसला है'. हर तरह से कोशिश की गई कि कानून व्यवस्था का बेहतर रखा जा सके. सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर चल रही है.
लोग समझ रहे हैं कि क्या हुआ है- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि अशरफ और अतीक को गोली मार दी गई, पुलिस की मौजूदगी में. यह सब कुछ समझ आ रहा है. मैं मांग कर रहा हूं कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यह सभी लोग समझ रहे हैं कि क्या हुआ है.
'जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है, जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है.
सीताराम येचुरी ने कहा, यूपी में बीजेपी योगी सरकार में जंगलराज. इस सरकार की यूएसपी मुठभेड़ हत्याएं, बुलडोजर राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देना है.
कानून का शासन लागू हो और अपराधियों को पकड़ें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें.
'क्या ये लोकतंत्र में संभव है?'
रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा, क्या ये लोकतंत्र में संभव है?
'यह सत्ता संरक्षित प्रायोजित आतंकवाद'
पप्पू यादव ने ट्वीट किया, सत्ता संरक्षित प्रायोजित आतंकवाद का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो सकता है?
'सब कुछ लाइव'
आचार्य प्रमोद ने कहा, शूट आउट “लाइव”
एनकाउंटर “लाइव”
और कस्टडी में हत्या भी “लाइव”
उत्तर प्रदेश में सब कुछ “लाइव” है, बस सिर्फ़ क़ानून “ज़िंदा” नहीं है.
'जो जैसा करता है वैसा फल मिलता है'
भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा, 'जो जैसा करता है वैसा फल मिलता है इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करते रहें.'
'प्रधानमंत्री, आदित्यनाथ को इस्तीफा देने का आदेश दें'
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को इस्तीफा देने का आदेश दें. यूपी में जंगलराज. ADG कानून व्यवस्था तत्काल हटाये जाय.
aajtak.in