अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्रा को कोर्ट से झटका, मां के अंतिम संस्कार होना चाहता था शामिल

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वकील विजय मिश्रा आरोपी है. वह इस समय इटावा जेल में बंद है.

Advertisement
वकील विजय मिश्रा और माफिया अतीक अहमद वकील विजय मिश्रा और माफिया अतीक अहमद

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील विजय मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाइकोर्ट ने वकील विजय मिश्रा की पैरोल एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है. जेल में बंद विजय ने अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से मांग की थी. विजय मिश्रा ने अपने वकील के जरिए कोर्ट से 20 दिनों के लिए अल्पकालिक जमानत मांगी थी. 

Advertisement

विजय की वकील मंजू सिंह ने कोर्ट में दलील दी कि विजय मिश्रा को अपनी मां के अंतिम संस्कार और तेहरवीं में शामिल होने के लिए 20 दिनों के लिए अल्पकालिक जमानत दी जाए. मगर रविवार देर रात इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए विजय मिश्रा की अपील को खारिज कर दिया. 

आपको बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वकील विजय मिश्रा आरोपी है. वह इस समय इटावा जेल में बंद है. कोर्ट में बहस के दौरान शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने कोर्ट को बताया कि विजय की माता जी का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा किया जा चुका है. जिसके बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल बेंच ने विजय की अपील को खारिज किया. 

Advertisement

दरअसल, विजय मिश्रा की मां का निधन 10 मई को हो गया था. इसके बाद अगले दिन 11 मई रविवार को विजय के बड़े भाई और अन्य रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. शासकीय वकील ने इसकी जानकारी कोर्ट को दी, जिसके बाद कोर्ट ने विजय की अर्जी को खारिज कर दिया. मामले में जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने आदेश दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement