यूपी में फिर एक्टिव होगा एंटी रोमियो स्क्वाड, सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनाने के लिए थानों में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट लगाई जाए.

Advertisement
फिर एक्टिव होगा एंटी रोमियो स्क्वाड (फाइल फोटो) फिर एक्टिव होगा एंटी रोमियो स्क्वाड (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं. अंबेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी ने जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की लिस्ट पुलिस थानों में प्रदर्शित करने का भी आदेश दिया है.  

अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद अंबेडकर नगर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने भय मुक्त वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च होनी चाहिए.  

Advertisement

2017 में बनाया था एंटी रोमियो स्क्वाड

सीएम योगी ने 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ही एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का ऐलान कर दिया था. इसका उद्देश्य प्रदेशभर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने का था. स्क्वाड का जिम्मा जोनल आईजी को दिया गया. DGP ने हर जिले के एसपी को निर्देश कर दिए और हर थाने में विशेष दस्ते बनाए गए.  

एंटी रोमियो स्क्वाड में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है. टीम महिलाओं, छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को पकड़ती है. कोई भी शोहदा किसी भी महिला, युवती को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल टीम उसे हिरासत में लेगी. उसके बाद थाने में लेकर उसकी काउंसिलिंग करेगी और फैमिली को इसके बारे में बताएगी. इसके बाद थाने के रजिस्टर में उसका नाम दर्ज कर लिया जाता है. 

Advertisement

योगी ने बीजेपी नेताओं संग की बैठक 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम योगी ने अंबेडकरनगर में बीजेपी नेताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की. दरअसल अंबेडकर नगर सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से सपा के विधायक लालजी वर्मा सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद यह सीट खाली हुई है. सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि आगामी चुनाव भाजपा के विकास एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रचार के बीच एक मुकाबला है.  

योगी आदित्यनाथ ने जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने और झूठी अफवाहें फैलाने की विपक्ष की रणनीति के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "उपचुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर सकता है."

विपक्ष की रणनीति का काउंटर करना होगा: योगी 

इसका मुकाबला करने के लिए, मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से सक्रिय रूप से समुदाय के साथ जुड़ने और हर मंच से विपक्ष की गलत सूचना को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि जनता के बीच जाएं और उनसे संवाद करें. इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद रितेश पांडे और विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी मौजूद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement