यूपी के गोरखपुर में दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात इटौरा गांव में हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने 28 साल के युवक अनिल यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
आपसी रंजिश में हत्या का शक
जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल यादव गजारी गांव का रहने वाला था और किसी काम से इटौरा आया हुआ था. चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले अनिल का पीछा किया और फिर घेरकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गले पर वार इतना तेज था कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही बांसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके.
हत्या के बाद गांव में फैली दहशत
इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारी लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. बांसगांव थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गजेंद्र त्रिपाठी