गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या, युवक का धारदार हथियार से गला रेतकर फरार हुए बदमाश

गोरखपुर के बांसगांव इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने अनिल यादव नाम के युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक गजारी गांव का रहने वाला था. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

यूपी के गोरखपुर में दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात इटौरा गांव में हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने 28 साल के युवक अनिल यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

आपसी रंजिश में हत्या का शक

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल यादव गजारी गांव का रहने वाला था और किसी काम से इटौरा आया हुआ था. चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले अनिल का पीछा किया और फिर घेरकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गले पर वार इतना तेज था कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए.

सूचना मिलते ही बांसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके.

हत्या के बाद गांव में फैली दहशत

Advertisement

इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारी लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. बांसगांव थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement