अमेठी: छात्रा का मोबाइल हैक कर पैसे की डिमांड, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

अमेठी की एक छात्रा ऑनलाइन स्कैम और साइबर ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई है. अज्ञात हैकरों ने उसका मोबाइल हैक कर पहले 1200 रुपये भेजे, फिर दो हजार रुपए वापस लेने के लिए कहा. इसके बाद छात्रा की अश्लील फोटो बनाकर परिजनों को भेजने और पैसे की डिमांड करने की धमकी दी जा रही है. छात्रा पर लगातार गाली-गलौज की जा रही है. साइबर सेल ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोबाइल हैकिंग सहित पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. (Photo: ITG) छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. (Photo: ITG)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ऑनलाइन स्कैम और साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई. साइबर हैकरों ने छात्रा का मोबाइल हैक कर पहले उसके मोबाइल पर पैसा भेज दिया, फिर उसकी अश्लील फोटो उसके परिजनों को भेजकर धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की जा रही है, वही छात्रा ने साइबर सेल में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

छात्रा ने बताई पूरी कहानी?
पूरा मामला जनपद के अमेठी कोतवाली के भीमी गांव का है, जहां की रहने वाली छात्रा लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने के साथ ही नौकरी के लिए तैयारी करती है, कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से फोन पर 1200 रुपये भेजे गए, जिसके बाद अनजान नंबर से फोन करके छात्रा से दो हजार रुपए वापस करने के लिए कहा गया, जिसके बाद छात्रा ने उसको पैसा वापस कर दिया.

वही इसके बाद लगातार अलग अलग नंबर से फोन करके छात्रा से उसकी अश्लील फोटो, उसके परिजन को भेजकर पैसा मांगने की धमकी दी जा रही है, जिससे छात्रा का रो रोकर बुरा हाल है. छात्रा से कभी दो हजार तो कभी पांच हजार की मांग की जा रही है.

गाली देने का आरोप
छात्रा ने बताया कि उसके मोबाइल फोन को साइबर हैकरों ने हैक कर लिया है और उसकी फोटो को AI का प्रयोग करते हुए अश्लील फोटो बनाई जा रही है, जिसके बाद उस फोटो को मेरे परिजन को भेजकर मुझे धमकी दी जा रही है और मुझसे लगातार पैसे की डिमांड करते हुए गंदी-गंदी गाली दी जा रही है.

Advertisement

साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की छात्रा की शिकायत मिली है, उसके मोबाइल फोन को लेकर जांच करने के साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement