अमेठी: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में 24 साल की महिला गुलशन का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या दहेज के लिए की गई है. पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

Advertisement
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान.(Photo: Representational) दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार सुबह एक 24 साल की महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के चक दोहरी गांव की है, जहां गुलशन नाम की महिला अपने ससुराल में रहती थी. सुबह उसका शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुलशन की शादी मोहम्मद रियाज़ से चार साल पहले हुई थी. पुलिस के अनुसार, महिला का शव सबसे पहले ससुराल के एक सदस्य ने देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

Advertisement

दहेज प्रताड़ना में गई जान

घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की. मामले में गंभीर मोड़ तब आया जब मृतका के पिता, अजमत, ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है.

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था. उनका कहना है कि दामाद और उसके परिवार की मांगें बढ़ती जा रही थीं, जिससे परेशान होकर गुलशन कई बार पिता से शिकायत कर चुकी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) विवेक सिंह ने बताया कि मामले में धारा दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर यह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. SHO ने यह भी कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा.

Advertisement

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच में लापरवाही नहीं बरती जाएगी.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement