सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को हड़काया, फोन पर बोला-  तुम अब इनको भूल जाओ

अलीगढ़ में बेटी की शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियाें में है. अब महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने मना किया. बाद में हड़काने लगा. जितेंद्र ने बताया कि उसने स्वीकारा, हां वो मेरे साथ है. तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ. 

Advertisement
अलीगढ़ की सास दामाद की लव स्टोरी चर्चा में है अलीगढ़ की सास दामाद की लव स्टोरी चर्चा में है

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

अलीगढ़ की सास और दामाद की लव स्टोरी में सुर्खियों में है. बेटी की शादी से पहले अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास ने घर में रखे लाखों रुपए कैश और गहने भी समेट लिए. अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश में लग चुकी है. लोकेशन ट्रैस करके पुलिस उनका पता लगा रही है. 

इस बीच महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने इधर-उधर की बातें की. बोला, तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है. कई बार फोन करने पर हड़काने लगा. जितेंद्र ने बताया कि बाद में उसने स्वीकारा हां, वो मेरे साथ है. तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ. 

Advertisement

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी. बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी. ऐसे में कार्ड वहां पहुंचाना जरूरी था. जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी नहीं मिली. कुछ समय के लिए लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई है. लेकिन जब रिश्तेदारों के यहां पता लगाने पर भी उसके बारे में कुछ नहीं जानकारी हाथ लगी तो शक गहरा गया.

 जितेंद्र बातते हैं कि इसके बाद मैंने फोन की कॉल डिटेल्स खंगाली. जिसके बाद पता चला कि वह होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी. इस मामले में जब होने वाले दामाद को कॉल किया गया तो उसने कहा कि तुम 20 साल तक बहुत साथ रह लिए, तुमने इन्हें परेशान करके रखा था, लेकिन अब भूल जाओ. होने वाली दुल्हन ने कहा है कि मां हमारे से घर से सब कुछ लेकर चली गई है. हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए. बाकी वो मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि यह कहानी अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के एक गांव की है. यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी के चंद दिन पहले ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement