यूपी के अलीगढ़ में शादी समारोह में डांस करने के दौरान शरीर टच होने पर दो लड़कों में बहस हो गई थी. अगले दिन इसी विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को घर से बुलाकर उसके सीने में गोली मार दी. घायल का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले अब्बास एक शादी में गया था. यहां भोपा नाम का युवक भी पहुंचा था. दोनों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया था. हालांकि, इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे. मगर, अगले दिन भोपा ने घर से बुलाकर अब्बास के सीने में गोली मार दी. आनन-फानन परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना दी.
'मेरा बेटा शादी समारोह में गया था'
घायल युवक की मां का कहना है, मेरा बेटा एक दुकान में काम करता है. वो एक शादी समारोह में गया था. वहां किसी से उसकी कहासुनी हो गई थी. गुरुवार को उसे घर से बुलाकर गोली मारी गई, जो कि उसके सीने में लगी है. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
'डांस को लेकर विवाद हो गया था'
इस घटना को लेकर डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया सिविल लाइन थाना इलाके की गुलजार गली में दो युवकों के बीच शादी समारोह में डांस करने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद युवक ने अब्बास के सीने में गोली मार दी. घायल अवस्था में उसको जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
अकरम खान