मुंबई में बोले अखिलेश- NDA को सत्ता से बेदखल करेगी PDA, सपा यूनिफार्म सिविल कोड के खिलाफ

सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से मैं मुंबई दौरे पर आया हूं तब से ये खबर चल रही है कि कुछ पार्टी लीडर से मैं मिलने वाला हूं. लेकिन सभी चर्चाओं में सबसे बड़ी चर्चा महाराष्ट्र की रही. आने वाले समय में देश की राजनीति से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा.

Advertisement
अखिलेश यादव-फाइल फोटो अखिलेश यादव-फाइल फोटो

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

अखिलेश यादव हाल ही में किसी निजी काम से मुंबई दौरे पर थे. इस बीच उन्होंने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और फिर फ्लाइट से लखनऊ के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. सपा प्रमुख ने कहा कि पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक (PDA) मिलकर NDA को सत्ता से बेदखल कर देंगे. उन्होंने कहा कि सपा यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) के खिलाफ है.

Advertisement

'भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा'
सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से मैं मुंबई दौरे पर आया हूं तब से ये खबर चल रही है कि कुछ पार्टी लीडर से मैं मिलने वाला हूं. लेकिन सभी चर्चाओं में सबसे बड़ी चर्चा महाराष्ट्र की रही. आने वाले समय में देश की राजनीति से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा. अखिलेश ने कहा कि एक कार्यकर्ता ने टमाटर बेचने को लेकर आवाज उठाई. न्यूज बनाई तो उसे थाने में बंद कर दिया गया. हम कह रहे हैं कि टमाटर महंगा है तो क्या हमें जेल भेजा जाएगा. इस बार एनडीए को हटाने का काम पीडीए करेगा. समाजवादी पार्टी UCC के खिलाफ है. हमारा संविधान हमारा लोकतंत्र मजबूत हो.

'NDA का सफाया PDA करेगा'
उन्होंने कहा कि मैं यहां पारिवारिक कार्यक्रम के लिए आया था , लेकिन मैं देख रहा हूं कि जब से मुंबई का कार्यकर्म बना हुआ है उस दिन से खबर चल रही है कि मैं कुछ नेताओं से मिलने वाला हूं. महाराष्ट्र में काफी चर्चा है, फेरबदल हुआ है उसके बाद यह खबर चल रही है कि यूपी से समाजवादी पार्टी टूटने वाली है. मैं कहता हु की आने वाले दिनों में बीजेपी खत्म हो जाएगी. इस बार एनडीए का सफाया PDA करेगा. यह बीजेपी का सफाया करेगी.

Advertisement

'बीजेपी समाज को तोड़ने का काम करती है'
अखिलेश ने कहा कि किसान परेशान हैं, और उसके बिना अर्थव्यवस्था नहीं बन सकती है. यह सरकार ऐसी है कि अगर टमाटर की खबर दिखा दी जाए तो हड़बड़ा जाती है. आज कितनी महंगाई है. आटा चावल दाल और पेट्रोल सब महंगा है और सरकार कुछ लोगों को प्राइवेट कर के फायदा देने का काम कर रही है. बीजेपी समाज को तोड़ने का काम करती है. समाज को बांटने का काम करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement