'...कल को ये कह देंगे बाढ़ है ही नहीं', अखिलेश ने यूपी सरकार को घेरा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि कुर्सी की लड़ाई में इन लोगों ने प्रशासन खत्म कर दिया है. यहां तक कि सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं कि दलाली हो रही है.

Advertisement
अखिलेश यादव. अखिलेश यादव.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

यूपी बीजेपी में संगठन और सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को घेरा है. सपा मुखिया ने कहा है कि कुर्सी की लड़ाई में इन्होंने पूरा प्रशासन खत्म कर दिया है. सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं की दलाली हो रही है.

अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सरकार आपस में लड़ रही है. इनके फैसले भी जल्दबाजी के हैं. टीचर्स को लेकर जो फैसला हुआ इस पर बैकफुट पर आ गए. यह फैसला स्थगित नहीं निरस्त हो. कुर्सी की लड़ाई में इन्होंने पूरा प्रशासन खत्म कर दिया है. सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं कि दलाली हो रही है. इनके विधायक अब खुलकर बोल रहे हैं."

Advertisement

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने हारे हुए लोगों के साथ खड़ा होना चाहता है. यह लोग कमजोर पड़ गए हैं. डिप्टी सीएम और सीएम के बीच कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है.

इतना ही नहीं अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने गोरखपुर समेत पूर्वी जिलों में आई बाढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि कल यह कह देंगे कि यूपी में बाढ़ आई ही नहीं.

आजतक की खबर के असर पर बोले अखिलेश

वहीं लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने का अभियान स्थगित हुआ था. इस खबर को आजतक ने प्रमुखता से दिखाया था. इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा, "आपका असर तो हुआ होगा, एक असर सरकार के कमजोर होने का भी हुआ है, कि यही यह संघर्ष बढ़ ना जाए. सपा के नेता भी लगातार संपर्क में थे. आप तो हीरो निकले ही, लेकिन उन्हें आज तक का पैकेज नही पता होगा. पहले इन लोगों का घर जिस तरह उजाड़ा था, आज मजबूत होते तो यहां भी यही करते. सवाल यह है कि किसने फैसला लिया था इन घरों को हटाने का, क्या सीएम खुद थे, अब सीएम कहेंगे अधिकारी थे. इन्होंने देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट खराब किया है. यह लोग नाले पर राइवरफ्रिक बनाने जा रहे हैं, उस नाले के पानी को साफ करने का क्या प्लान था, कुछ नहीं था, केवल गरीबों को उजाड़ना चाहते थे."

Advertisement

अखिलेश ने कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया

इस दौरान गोरखपुर के बीजेपी नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए कहा मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं. संविधान बचाने का जो आवाह्न किया था इनके साथियों ने जमीन पर हमें मजबूत किया. मोहनलालगंज सपा ऐतिहासिक वोट से जीती जो इनका सहयोग रहा है. बाराबंकी और आस-पास के क्षेत्र में भी सहयोग रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement