ट्विटर विवाद के बाद सोशल मीडिया टीम बदलेगी सपा, अखिलेश यादव का फैसला

ट्विटर वार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम बदलेगी, अब नई टीम सोशल मीडिया का काम देखेगी. यह फैसला उस वक्त लिया गया, जब सपा का सोशल मीडिया हैंडल कर रहे मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Photo-PTI) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Photo-PTI)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के बीच हुए ट्विटर वार ने उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. दोनों ही पार्टी अपने नेताओं के अभद्र ट्वीट को लेकर बैकफुट पर है और अब सपा ने फैसला किया है कि वह अपनी सोशल मीडिया टीम बदलेगी. अब नई टीम सपा की सोशल मीडिया का काम देखेगी.

Advertisement

ट्विटर वार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम बदलेगी, अब नई टीम सोशल मीडिया का काम देखेगी. यह फैसला उस वक्त लिया गया, जब सपा का सोशल मीडिया हैंडल कर रहे मनीष जगन अग्रवाल को उनके अभद्र ट्वीट के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था.

मनीष जगन को लेकर दो खेमों में बंटी थी सपा?

मनीष जगन अग्रवाल को जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनके कई ट्वीट वायरल होने लगे. इन ट्वीट्स में काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. कुछ महिलाओं को लेकर भी टिप्पणी भी की गई थी. मनीष जगन अग्रवाल को ट्वीट्स को लेकर सपा के अंदर दो खेमा बन गया था. एक खेमा मनीष के साथ है, लेकिन दूसरे खेमे में सपा के कुछ वरिष्ठ नेता दबी जुबान में ही सही, लेकिन ट्वीट का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

सपा नेत्री और पूर्व मंत्री जूही सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं हर महिला के सम्मान के साथ खड़ी हूं, पर गलत के साथ कभी नहीं खड़ी हूं, महिलाओं,राजनैतिक विरोधियों ,सहयोगियों ,सभी वर्गों का सदा अखिलेश यादव ने सम्मान किया है.' 

मनीष के अभद्र ट्वीट के बाद बैकफुट पर आई सपा?

सूत्रों का कहना है कि मनीष जगन अग्रवाल के अभद्र ट्वीट को लेकर सपा का कोर ग्रुप भी असहज हो गया, इसलिए अब अखिलेश यादव ने सपा की सोशल मीडिया टीम को ही बदलने का फैसला किया है. अब एक नई टीम बनाई जा रही है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि मनीष जगन अग्रवाल उस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

क्यों हुई थी मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी?

बीते कुछ महीनों से सपा के ट्विटर हैंडल @MediaCellSP से बीजेपी नेताओं और कुछ पत्रकारों को लेकर अभद्र ट्वीट किए जा रहे थे. कुछ दिन पहले बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत को लेकर अभद्र ट्वीट किए गए. इसके बाद ऋचा राजपूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.

मनीष जगन अग्रवाल को शांति भंग की आशंका में रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया और सोमवार शाम जमानत मिल गई. इस बीच सपा ने ऋचा राजपूत पर सपा सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक ऋचा राजपूत को गिरफ्तार नहीं किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement