शंकराचार्य विवाद पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, बोले बीजेपी नहीं है सनातनी

प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातनी नहीं है और शंकराचार्य के साथ पुलिस ने अपमानजनक व्यवहार किया. मौनी अमावस्या पर हुए विवाद के बाद शंकराचार्य स्नान किए बिना लौट गए थे.

Advertisement
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo: Screengrab) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo: Screengrab)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सनातनी नहीं है और उसका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि देश के सबसे पूजनीय और सम्मानित शंकराचार्य के साथ पुलिस ने कैसा व्यवहार किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि शंकराचार्य हमारे सबसे बड़े और प्रतिष्ठित धर्मगुरु हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके रथ को पुलिस ने धक्का मारा और उनके साथ चल रहे सेवाकारों के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी सरकार में हुआ और इसका कारण यह है कि बीजेपी हर चीज को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि महीनों से लगातार अपमान हो रहा है और बीजेपी खुद को सनातनी बताती है, जबकि उसका आचरण इसके उलट है. उन्होंने कहा कि जिस तरह शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के साथ व्यवहार किया गया, वह बेहद निंदनीय है और इससे बीजेपी का असली चेहरा सामने आता है.

बता दें, यह विवाद प्रयागराज में माघ मेला के दौरान मौनी अमावस्या के दिन सामने आया. संगम तट पर यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के बीच कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते यह बहस बढ़ गई और मारपीट की स्थिति बन गई.

मौनी अमावस्या पर हुई थी मारपीट 

इस घटना के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या का स्नान करने से इनकार कर दिया. वह बीच रास्ते से ही अपनी पालकी को अखाड़े में वापस ले गए थे. इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement