उत्तर प्रदेश के आगरा में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुत्ते हिंसक हो चुके हैं और बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. यहां डौकी थाना क्षेत्र के गांव कुई कुमारगढ़ में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची की जान ले ली. यह घटना उस समय हुई, जब बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी उस पर कुत्तों ने हमला किया. जब लोगों ने शोर सुना तो दौड़े और कुत्तों को भगाया.
जानकारी के अनुसार, पांच साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने दोनों बच्चियों को घेरकर बुरी तरह नोंच डाला.
बच्चियों की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े और कुत्तों के झुंड को हटाया. इसके बाद ग्रामीण तुरंत दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है. उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश, गांव से कुत्तों को खदेड़ा
लोगों ने कहा कि दोनों चचेरी बहनें 5 साल की कंचन और 8 साल की रश्मि अपने घर के बाहर बाग में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने दोनों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने दोनों बच्चियों को लहूलुहान कर दिया था.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर कुत्तों को गांव से खदेड़ रहे हैं.
अरविंद शर्मा