आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, घर के बाहर खेलते समय किया हमला

यूपी के आगरा में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली. इस घटना के बाद बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने लाठी-डंडे लेकर गांव से कुत्तों को खदेड़ा. लोगों ने बताया कि बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया.

Advertisement
कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला. (Representational image) कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला. (Representational image)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुत्ते हिंसक हो चुके हैं और बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. यहां डौकी थाना क्षेत्र के गांव कुई कुमारगढ़ में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची की जान ले ली. यह घटना उस समय हुई, जब बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी उस पर कुत्तों ने हमला किया. जब लोगों ने शोर सुना तो दौड़े और कुत्तों को भगाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पांच साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने दोनों बच्चियों को घेरकर बुरी तरह नोंच डाला. 

बच्चियों की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े और कुत्तों के झुंड को हटाया. इसके बाद ग्रामीण तुरंत दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है. उसका इलाज किया जा रहा है. 

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश, गांव से कुत्तों को खदेड़ा

लोगों ने कहा कि दोनों चचेरी बहनें 5 साल की कंचन और 8 साल की रश्मि अपने घर के बाहर बाग में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने दोनों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने दोनों बच्चियों को लहूलुहान कर दिया था. 

Advertisement

इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर कुत्तों को गांव से खदेड़ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement