'मोटा' कहने की ऐसी सजा! 20 किलोमीटर पीछा कर दोस्तों को कार से खींचकर मारी गोली

गोरखपुर के बेलघाट में दावत के दौरान मोटा कहने पर युवक नाराज हो गया और दोस्तों की जान लेने पर उतर आया. आरोपी अर्जुन चौहान ने अपने साथी आसिफ संग 20 किमी तक पीछा कर दोनों को गोली मार दी. घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 'मोटा' कहकर मजाक उड़ाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया. बेलघाट थाना क्षेत्र में 2 मई को तरकुलहा देवी मंदिर में आयोजित दावत के दौरान आरोपी अर्जुन चौहान के मोटापे पर उसके दोस्तों अनिल और शुभम ने तंज कसा. मजाक उड़ाए जाने से आहत अर्जुन ने गुस्से में आकर दोनों को सबक सिखाने की ठान ली.

Advertisement

अर्जुन ने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर साजिश रची और अनिल-शुभम का पीछा करते हुए लगभग 20 किलोमीटर तक हाईवे पर उनकी अर्टिगा कार का पीछा किया. जगदीशपुर कालेश्वर के पास तेंदुआ टोल प्लाजा पर अर्जुन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और दोनों को बाहर खींचकर गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: 'गोरखपुर मठ से बोल रहा हूं, ये काम करिए महाराज जी का आदेश है', कैसे CM योगी का नाम लेकर अधिकारियों पर रौब झाड़ते थे शातिर, पूरी कहानी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान और उसका साथी आसिफ गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में घर के अंदर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, बड़ी लड़की ने हमलावरों से ऐसे बचाई अपनी जान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement