हापुड़ में 10 साल की बच्ची से रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग अरेस्ट, बाकियों की तलाश जारी

बीते दिनों आरोपी श्रवण ने दस वर्षीय एक बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया था. घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने श्रवण को पकड़ लिया था. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी थी. घायल आरोपी का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मृत्यु हो गई. 

Advertisement
हापुड़ में रेप के आरोपी की पिटाई से मौत हापुड़ में रेप के आरोपी की पिटाई से मौत

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, बीते दिनों आरोपी श्रवण ने दस वर्षीय एक बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया था. घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने श्रवण को पकड़ लिया था. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी थी. घायल आरोपी का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज उसकी मृत्यु हो गई. 

Advertisement

आपको बता दें कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवक ने बीते 17 अप्रैल को 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी जानकारी जब गांव के ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने युवक को मौके पर ही दबोच लिया था. 

ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मेरठ में इलाज के दौरान दुष्कर्म के आरोपी युवक की 7 दिन बाद आज मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

गौरतलब है कि हापुड़ जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर में 17 अप्रैल को एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था. आरोप था कि गांव का ही रहने वाला श्रवण राणा मासूम बच्ची के साथ मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसकी भनक जब गांव के ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने युवक को मौके पर ही रंगे हाथ दबोच लिया. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के लोग युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक को इस कदर पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में घटना की जानकारी जब थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने ही आरोपी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उपचार के 7 दिन बाद उमेश राणा की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. फिलहाल, मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement