सरयू से संगम तक पदयात्रा पर निकले संजय सिंह, कहा- रोजगार और सामाजिक न्याय पर करेंगे जागरूक

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अयोध्या से प्रयागराज तक की पदयात्रा पर निकल गए हैं. संजय सिंह ने कहा है कि हमने रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया है.

Advertisement
24 नवंबर तक चलेगी संजय सिंह की पदयात्रा (Photo: ITG) 24 नवंबर तक चलेगी संजय सिंह की पदयात्रा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

आम आदमी पार्टी ने अब आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर फोकस कर दिया है. पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी यूपी में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. यूपी चुनाव में अभी करीब डेढ़ साल का समय बचा है और पार्टी अभी से ही ग्राउंड पर उतर आई है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सरयू से संगम तक, करीब 180 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल गए हैं. संजय सिंह की यह यात्रा भगवान राम की नगरी अयोध्या से ही शुरू हुई है, जो सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सियासत की धुरी रही है. अयोध्या से प्रयागराज तक की इस पदयात्रा को 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' नाम दिया गया है.

Advertisement

अपनी इस यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हमने सरयू घाट से यह संकल्प लिया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जनता को जागरूक करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज इसकी शुरुआत हो चुकी है और हम आम आदमी पार्टी की इस यात्रा को अयोध्या से प्रयागराज तक लेकर जाएंगे.

संजय सिंह ने मुख्य रूप से दो मुद्दे हैं. पहला मुद्दा है बेरोजगार युवा और किसान, ठेलों पर चल रहे बुलडोज़र, और राज्य में बंद होते लघु, छोटे और कुटीर उद्योग. दूसरा मुद्दा है सामाजिक न्याय की मांग. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत से पहले कहा था कि यह यात्रा राजनीतिक रस्म नहीं, जनता के अधिकारों की लड़ाई है.

यह भी पढ़ें: सरयू से संगम तक... यूपी में AAP की 180 KM पदयात्रा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह कर रहे नेतृत्व

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि यूपी बेरोजगारों की राजधानी बन गया है. सरकारी भर्तियां रुकी हैं, परीक्षाएं लटकी हैं. किसान अपनी उपज का दाम पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. बता दें कि अयोध्या से प्रयागराज तक की यात्रा में जगह-जगह युवाओं, किसानों से संवाद भी आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: 'अयोध्या में सौंदर्यीकरण के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला', AAP सांसद संजय सिंह का आरोप

इस पदयात्रा के लिए आम आदमी पार्टी ने 'मैं देश बचाने निकला हूं...' लॉन्च किया है, जिसे अल्तमश फरीदी ने आवाज दी है. यह यात्रा 24 नवंबर को प्रयागराज पहुंचकर संपन्न होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement