UP News: कानपुर में अपने घर जा रहे एक बाइक सवार के साथ ट्रक ड्राइवर ने बेरहमी की हदें पार कर दीं. सामने से टक्कर मारकर ट्रक ड्राइवर बाइक सवार को 8 किलोमीटर तक घसीट ले गया. जबकि उसको देखकर लोग चिल्लाते रहे कि ट्रक रोक दे. लेकिन उसने रोका नहीं और आगे जाकर सुनसान जगह पर ट्रक छोड़ फरार हो गया. इस दौरान बाइक सवार की बॉडी के चिथड़े उड़ गए. उसकी पहचान तक नहीं हो पाई. पुलिस ने क्रेन की मदद से बाइक के बचे हुए हिस्से को बाहर निकाला. बॉडी के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बाइक के नंबर से युवक का शुभम नाम पता चला है. लेकिन अभी फाइनल पहचान होनी बाकी है.
मामला कानपुर के घाटमपुर इलाके का है. जहां बुधवार रात को 8:00 बजे एक बाइक सवार पतारा की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार की बाइक डंपर के बीच में फंस गया.
इस दौरान तक ड्राइवर को ट्रक रोक कर बाइक को निकालना चाहिए था, लेकिन उसने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी. बाइक सवार को ट्रक घसीटता हुआ 8 किलोमीटर तक ले गया. उधर पीछे से लोगों ने पुलिस को सूचना दी. एक दो बाइक सवार ट्रक के पीछे लगी गईं, यह देख ड्राइवर एक सुनसान जगह देख ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.
पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार की बॉडी के चिथड़े उड़ गए थे. सड़क पर जगह-जगह उसकी बॉडी के अंग पड़े थे. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के बंपर में फांसी बाइक को निकाला. उसके बाद 8 किलोमीटर क्षेत्र में जगह-जगह पड़े बॉडी के टुकड़े इकठ्ठा करके पोस्टमार्टम को भेजा.
बाइक सवार चालक की अभी पूरी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से बाइक के मालिक की पहचान शुभम द्विवेदी के नाम पर हुई है. अब यह फाइनल होना बाकी है कि बाइक शुभम ही चल रहा था कि कोई अन्य शख्स. पुलिस को अभी ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चला है.
एसीपी रंजीत कुमार का कहना है कि ड्राइवर ने एक्सीडेंट करके ट्रक रोकने की जगह और तेज दौड़ा दिया, जिससे बाइक सवार फंस गया. काफी दूर तक घिसटता चला गया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी उसकी फाइनल पहचान भी कराई जा रही है. वहीं, ट्रक ड्राइवर का पता करके उसके खिलाफ रिपोर्ट लिख करके कार्रवाई की जाएगी. ट्रक को कब्जे में लिया गया है.
रंजय सिंह