यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में जा घुसा, चार लोगों की हुई मौत

इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे ढाबे में घुस जाने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार, एसएसपी संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया.

Advertisement
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

यूपी के इटावा में कानपुर नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे ढाबे में घुस गया और चार लोगों कौ रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने रविवार को बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे ढाबे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद जिलाधिकारी अवनीश राय,  एसएसपी संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया. 

Advertisement

घटना को लेकर एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे इटावा जिले के इकदिल इलाके में हुआ. ट्रक कानपुर की ओर से आ रहा था और सर्विस लेन पर तेज गति से जा रहा था. पुलिस ने कहा कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और ढाबे से टकरा गया.

पुलिस ने बताया कि इकदिल क्षेत्र के निवासी सूरज (32), तालिब (30), आगरा के संजय कुमार (35) और ढाबे के मालिक कुलदीप कुमार (35) ट्रक के पहिये के नीचे कुचले गए जिनसे उनकी मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल के राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ट्रक रांची (झारखंड) से दिल्ली की ओर जा रहा था. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक मार्बल से भरा हुआ था. 

Advertisement

वहीं घटना को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी राजू ने बताया कि मानिकपुर मोड़ पर चाय की दुकान कुलदीप शर्मा की थी. तेज रफ्तार ट्रक बिजली का खंभा तोड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. ढाबे पर लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement