यूपी के गोरखपुर में एक स्कूल की चौथी क्लास के बच्चे के साथ सीनियर छात्रों द्वारा उत्पीड़न के मामले ने तनाव का रूप ले लिया. छात्र के परिवार द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. पुलिस के अनुसार, छात्र के पिता ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के साथ स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. परिवार की शिकायत के आधार पर क्लास सात और आठ के आरोपी छात्रों के खिलाफ पोक्सो (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत में कहा गया है कि छात्र पिछले 15-20 दिनों से सीनियर छात्रों के उत्पीड़न का शिकार हो रहा था. आरोप है कि छात्रों ने उसे धमकाया और इस बारे में किसी को भी न बताने की चेतावनी दी. डर के कारण छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया और अंत में अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई.
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र का परिवार शुक्रवार को स्कूल पहुंचा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. स्थिति को संभालने के लिए राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी.
स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और आगे की कार्रवाई मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
aajtak.in