US राष्ट्रपति चुनावः कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनीं, कहा- गर्व महसूस कर रही

पार्टी के इस ऐलान के बाद कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी. यह कैंपेन देश के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर लोगों के एकजुट होने और सर्वश्रेष्ठ के लिए लड़ने को लेकर है.

Advertisement
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Photo: AP) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Photo: AP)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इलेक्शन को लेकर यूएस में सरगर्मी बढ़ गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि वोट हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हैरिस को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है.

Advertisement

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने कहा कि वर्चुअल वोटिंग सोमवार को खत्म होगी, लेकिन कमला हैरिस ने प्रतिनिधियों के बहुमत के लिए जरूरी वोट प्राप्त कर लिए है. कमला हैरिस पहली भारतीय-अफ्रीकी मूल की महिला हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी के इस ऐलान के बाद कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी. यह कैंपेन देश के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर लोगों के एकजुट होने और सर्वश्रेष्ठ के लिए लड़ने को लेकर है. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे पास नामांकन करने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधि हैं. 
 

Advertisement

'इस महीने के अंत में हम शिकागो में एकजुट होंगे'

कमला हैरिस ने कहा कि इस महीने के अंत में हम शिकागो में एक पार्टी के रूप में एकजुट होंगे. जहां हमें इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न एक साथ मनाने का अवसर मिलेगा. हैरिस को औपचारिक रूप से नामांकन करने के लिए प्रतिनिधियों से 2,350 वोट हासिल करने की जरूरत थी. 

कमला हैरिस को चुनने के लिए हुई वर्चुअल वोटिंग

पार्टी के नेता जैमे हैरिसन ने कहा कि हम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिलकर काम करेंगे और इस महीने के अंत में शिकागो में अपने सम्मेलन के दौरान अपनी पार्टी की ताकत का प्रदर्शन करेंगे. डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को नामांकित करने के लिए वर्चुअल वोटिंग कराई है, जो सोमवार को खत्म हो जाएगी. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सुरक्षित ईमेल के जरिए वोटिंग शुरू की थी. हालांकि कमला हैरिस ने अभी तक उपराष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेट का चयन नहीं किया है, उम्मीद है कि वह वीकेंड में उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेंगी.

20 जुलाई को राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जुलाई को राष्ट्रपति की दौड़ से पीछे हटने का ऐलान किया था. उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन किया था. इसके बाद से कमला हैरिस की लोकप्रियता और बढ़ी है. हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement