संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगलवार को कहा कि उसका ऑफिशियल वीक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा. इस्लामिक देश में यह एक बड़ा बदलाव है. UAE में सरकार ने अब हफ्ते में ढ़ाई दिन वीकऑफ देने का फैसला लिया है. कुछ देशों में साढ़े 4 घंटे तो कुछ में हफ्ते में 4 दिन करने होते हैं काम. देखें ऐसे देशों की लिस्ट.