दुनिया की तमाम बड़ी Auto Companies Semi-Conductor की कमी की परेशानी से जूझ रही हैं. भारत में Festive Season के बावजूद October-2021 में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. October महीने में Maruti Suzuki की सालाना आधार पर बिक्री 33 फीसदी घटी, वहीं Hyundai की बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. चीन ने कोरोना महामारी पर कुछ हद तक काबू पा लिया है. लेकिन चिप की कमी से अब चीन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लग रहा है. देखें