एक युवक की उस वक्त किरकिरी हो गई, जब वो रेस्त्रां की लाइन में खड़ी लड़की को प्रपोज करने लगा. दरअसल, लड़की एक फास्ट फूड रेस्त्रां की लाइन में खड़ी थी, तभी पीछे खड़ा युवक घुटने के बल बैठकर उसे प्रपोज करने लगा. युवक के हाथ में रिंग थी. मगर उसके प्रपोजल पर लड़की ने ऐसा रिएक्शन दिया कि युवक को शर्मिंदा होना पड़ गया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे युवक भीड़ में लड़की को प्रपोज कर रहा है. लेकिन आखिर में उसे निराशा हाथ लगती है, क्योंकि लड़की गुस्से में उसकी ओर देखती है और वहां से चली जाती है.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला साउथ अफ्रीका के Johannesburg का है. यहां McDonald's के रेस्त्रां के काउंटर पर खड़ी एक लड़की को युवक प्रपोज कर देता है. उस वक्त रेस्त्रां में ऑर्डर देने वालों की लंबी लाइन लगी होती है.
वीडियो में देखें लड़की का रिएक्शन
वीडियो में अप देख सकते हैं कि लाइन में एक लड़की खड़ी है और उसके पीछे एक युवक है. अचानक से युवक अपने घुटनों पर बैठ जाता है और लड़की के सामने अंगूठी कर देता है. ये देखते ही लड़की हैरान रह जाती है और युवक पर गुस्सा जाहिर करती है. युवक लगभग 3 मिनट तक वहीं बैठा रहा लेकिन लड़की उसपर आगबबूला होती रही.
इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने लड़की को चीयर किया कि वो युवक का प्रपोजल एक्सेप्ट कर ले, मगर वो वहां से गुस्से में चली गई. जिसके बाद लोगों के सामने युवक की किरकिरी हो गई. इस घटना का एक वीडियो @Madame_Fossette नाम के ट्विटर अकाउंट से 28 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
aajtak.in