दुनिया में कुछ लोग सिर्फ होने के लिए होते हैं जैसे हम-आप, और कुछ लोग खूबसूरत होते हैं जिनको देखने के लिए दुनिया जुटती हैं. जैसे मेक्सिको की यानेट गार्सिया. वह टीवी पर मौसम की खबरें पढ़ती हैं. हालांकि इन्हें देखने-सुनने वाले मौसम का हाल कम जानते हैं और इनको ज्यादा देखते हैं.
अब हमारे जैसे लोग जिनकी याद में दूरदर्शन पर मौसम की खबरें पढ़ने वाले लोग आते हों, जिन्होंने गर्मी में सूट-बूट लाद रखा हो, बेशक गार्सिया को देखकर उन्हें हैरानी होगी. वैसे वह हैं उनसे कहीं अच्छी और अधिक पॉपुलर. गार्सिया के सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है और उनकी हर तस्वीर पर हजारों लाइक्स आते हैं.
उन्हें दुनिया की सबसे ग्लैमरस मौसम वैज्ञानिक कहा जाता है.
इनकी तस्वीरें देखकर तो अब हम इस बात पर बिल्कुल एक राय हैं...
गार्सिया मेक्सिको के टेलीविजा मौंटेरी न्यूज पर मौसम की भविष्यवाणी पेश करती हैं...
अब ऐसी भविष्यवाणी पर कोई कैसे न विश्वास करे. वैसे इनसे नजरें हटेंगी तो उसके बाद ही लोग मौसम पर ध्यान देंगे...
प्लेब्वॉय मैगजीन ने लिस्ट में किया शामिल...
हम-सभी के पसंदीदा मैगजीन ने जब इन्हें जगह दी है तो सही ही दी होगी, आखिर प्लेबॉय में जगह पाना किसी आम चेहरे के बस की बात भी नहीं है...
गार्सिया मॉडलिंग स्कूल और यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.
खबरिया चैनल पर मौसम की खबर पेश करने के अलावा गार्सिया एक मॉडल स्कूल और यूट्यूब चैनल की भी मालकिन हैं. यह साबित करता है कि गार्सिया सूरत ही नहीं, सीरत की भी धनी हैं.
वैसे मौसम का हाल अगर गार्सिया जैसी खूबसूरत बालाएं सुनाएंगी तो आप ही बताएं कि ग्लोबल वॉर्मिंग से दुनिया कैसे बच पाएगी!
स्नेहा