'न Coldplay कॉन्सर्ट में जाऊंगा, न टिकट दूंगा...', यूट्यूबर के पोस्ट पर भड़के लोग, दी सफाई

अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है. लेकिन जैसे ही संडे को इसकी टिकटें खुली, कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं. इस सब के बीच एक यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी के पोस्ट से लोगों  में गुस्सा भड़क गया.

Advertisement
फोटो- instgram@lakshayonly फोटो- instgram@lakshayonly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

साल 2025 की शुरुआत में र्ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया में होने जा रहे कॉन्सर्ट ने जबरदस्त चर्चा बटोर रखी है. उनकी दीवानगी का आलम ऐसा है कि टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं. अगले साल जनवरी 18, 19 और 21 को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है. लेकिन जैसे ही संडे को इसकी टिकटें खुली, कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं. ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया.

Advertisement

इस सब के बीच एक यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी के पोस्ट से लोगों  में गुस्सा भड़क गया. दरअसल, जहां कई फैंस एक टिकट को तरसकर रह गए वहीं लक्ष्य उन चुनिंदा लकी लोगों में से थे जिन्हें कॉन्सर्ट के 4 टिकट मिल गए थे, वो भी स्टेज के एकदम नजदीक. ये कार्यक्रम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होना है. यहां तक को ठीक था लेकिन टिकट मिलने के बाद लक्ष्य ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई. इसमें उन्होंने टिकट की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मुझे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से फर्क नहीं पड़ा. न मैं कोई फैन हूं और न हीं कॉन्सर्ट अटैंड करना चाहता हूं. फिर भी दो टिकट मिल गई हैं. न टिकट दूंगा , न जाऊंगा. लगे रहो लाइन में.'

लक्ष्य का ये पोस्ट था कि लोग भड़क गए. लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'ऐसे लोग कुछ भी डिजर्व नहीं करते. इसको नहीं जाना था कॉन्सर्ट में तो टिकट के लिए इतना मेहनत क्यों की?' एक अन्य ने लिखा- 'पता नहीं लोगों के दिमाग कैसे हो गए हैं. इसने कोल्डप्ले के रियल फैंस के टिकट ब्लॉक कर लिए हैं.'एक यूजर ने लिखा- 'कैसी परवरिश हुई होगी तुम्हारी जो ऐसी घटिया हरकत करके खुश हो रहे हो.'

Advertisement

नाराजगी के बाद यूट्यूबर ने दी सफाई

इतने सब के बाद यूट्यूबर ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा- 'मेरे कॉन्सर्ट में न जाने से मेरे हेटर्स को क्या दिक्कत हो सकती है?' साथ ही उन्होंने कहा- 'मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि 4 टिकट बुक करके कॉन्सर्ट में जाऊं ही न.'

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- 'अगर मैं UFC का फैन हूं.UFC भारत में हो रहा है. यहां बैठने की कैपेसिटी एक लाख है. और कोई सारे एक लाख टिकट खरीद ले और उन्हें फाड़ दे, तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं होगी.मैं अब भी वैसा ही व्यवहार करूंगा.यह उनका पैसा है, वह इसके साथ जो चाहें कर सकते हैं।'लेकिन इसमें कोई लॉजिक नहीं है कि कोई 50-60 हजार रुपये खर्च करे और फिर न जाए.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement