16 महीने के बेटे को गोद में बिठा Elon Musk ने की बिजनेस मीटिंग!

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है.  

Advertisement
 फोटो: SpaceXly/youtube फोटो: SpaceXly/youtube

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • एलन मस्क का वीडियो आया सामने
  • मस्क की गोद में बैठा था बच्चा

टेस्ला (Tesla) और SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वर्चुअली एक मीटिंग अटेंड करते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान एलन मस्क की गोद में एक बच्चा भी मौजूद था.  

रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क अंतरिक्ष अध्ययन बोर्ड द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसी वर्चुअल मीटिंग के दौरान उनका 16 महीने का बेटा X AE A-Xii भी उनके साथ मौजूद था. बच्चा मस्क की गोद में बैठा था और मीटिंग के बीच में हाथ हिलाकर हंसता हुआ दिखाई दिया. 

Advertisement

एलन मस्क का वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल SpaceXly पर पोस्ट किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे टेस्ला के सीईओ ने अपने बेटे के साथ प्रेजेंटेशन की शुरुआत की. इस दौरान बच्चे के साथ पिता एलन मस्क भी मुस्कुराते हुए नजर आए. प्रेजेंटेशन के कुछ मिनट बाद बच्चे को कैमरे से हटा दिया गया, ताकि मस्क अपना काम कर सकें. 

वीडियो कॉल के दौरान अपने पिता एलन मस्क के साथ बेबी एक्स को देखकर नेटिज़न्स ने जमकर रिएक्शन दिए. किसी यूजर ने इसे बेहद प्यारा वीडियो तो किसी ने मस्क की तारीफ की. 
  
बता दें कि 2020 में Elon Musk और ​उनकी पूर्व पत्नी ग्रिम्स (Grimes) को बेटा हुआ था. अपने बेटे के अनोखे नाम X AE A-Xii को लेकर मस्क काफी चर्चा में रहे थे. मस्क और गायिका ग्रिम्स तीन साल के संबंध के बाद अलग हो गए थे. 

Advertisement

एलन मस्क इससे पहले कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से शादी कर चुके हैं, जिससे उनके पांच बेटे हैं. इसके अलावा मस्क Westworld एक्ट्रेस तालुला राइली से भी शादी कर चुके हैं. राइली से उनकी शादी पहली बार 2010 में हुई और 2012 में तलाक हो गया. इसके बाद 2013 में मस्क और राइली ने फिर शादी रचाई.  लेकिन 2016 में उनका फिर तलाक हो गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement