दुनिया की सबसे खूबसूरत फिटनेस मॉडल की तस्वीरें हुईं वायरल

जानी मानीं एथलीट और दुनिया की सबसे खूबसूरत फिटनेस मॉडल कही जाने वाली एलिसा श्मिड ने बाली की एक फोटो शेयर कर फैन्स के बीच सनसनी फैला दी है.

Advertisement
'दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट' बाली में छुट्टियां मनाती दिखीं (Credit- Alica Ѕchmidt/Instagram) 'दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट' बाली में छुट्टियां मनाती दिखीं (Credit- Alica Ѕchmidt/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • बाली में छुट्टियां मनाती दिखीं एलिसा श्मिड
  • बीच की फोटोज पोस्ट कर एलिसा ने मचा दी सनसनी

एथलिटिक्स स्टार एलिसा श्मिड (Alica Schmidt) बाली में छुट्टियां मनाती दिखीं. अपनी बीच की फोटोज से एलिसा ने फैन्स के बीच सनसनी फैला दी है. बता दें कि एलिसा को दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट और फिटनेस मॉडल भी कहा जाता है. 2017 में एक ऑस्ट्रेलियन मैगजीन ने उन्हें ये खिताब दिया था.

23 साल की यह जर्मन रनर, ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत से पहले बाली के बीच पर छुट्टियां मनाते दिखीं. उन्होंने कई फोटोज भी शेयर किए. हालांकि, अब एलिसा छुट्टियों से वापस आ गई हैं. वह ट्रैक पर जमकर पसीना बहा रही हैं.

Advertisement

एलिसा इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ट्रेनिंग के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहती हैं. वह इससे पहले साल 2020 टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई थीं. एलिसा अब अपनी वापसी को लेकर बहुत एक्साइटेड दिख रही हैं. रेसिंग सीजन की शुरुआत से पहले वह जमकर मेहनत कर रही हैं.

बाली की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एलिसा ने लिखा- कल से फिर मैं सूरज की गर्मी में तपने को तैयार हूं. #trainingcamp #gettingready. इस फोटो पर कमेंट कर फैन्स उनकी लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अमेजिंग एंजल. दूसरे ने लिखा- जस्ट इनसेन. तीसरे ने लिखा- बहुत खूबसूरत परी.

बता दें कि एलिसा अपनी लुक्स को लेकर बहुत फेमस हैं. इस्टाग्राम पर उन्हें 28 लाख लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए वह पूमा और दूसरे फिटनेस ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं. वह अपने फैंस के लिए मोटिवेशनल मैसेज भी शेयर करते रहती हैं.

Advertisement

अपनी फोटोज की वजह से एलिसा दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर फिटनेस मॉडल भी रही हैं. साल 2017 में ऑस्ट्रेलियन मैगजीन ने उन्हें 'दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट' का टैग दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement