गुमनाम हो गई फीफा वर्ल्ड कप की सबसे खूबसूरत फैन!

कभी फीफा वर्ल्ड कप की 'सबसे हॉट' फैन बताई जाने वाली एक मॉडल अब गुमनामी की जिंदगी गुजार रही हैं. धूम मचाते रहनेवाली ये मॉडल इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी की भी बड़ी सपोर्टर रही हैं. वह 2022 फीफा वर्ल्ड कप में अब तक नहीं दिखी हैैं.

Advertisement
24 फरवरी 2022 को मारिया ने किया था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट (Credit- Maria liman/Instagram) 24 फरवरी 2022 को मारिया ने किया था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट (Credit- Maria liman/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

पूर्व प्लेबॉय मॉडल और एडल्ट स्टार, जिन्हें एक समय में फीफा वर्ल्ड कप का सबसे हॉट फैन बताया जाता था, अब वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. माना जा रहा है कि इस साल उन्होंने इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली है. वह अब तक कतर में नहीं दिखी हैं. वह मॉडल इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को सपोर्ट करने की वजह से भी काफी चर्चा में रही थीं.

Advertisement

इस मॉडल का नाम मारिया लिमन है. वह पहली बार 4 साल पहले 2018 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आई थीं. 2018 फीफा वर्ल्ड कप रूस में ही आयोजित हुआ था. वह होम ग्राउंड पर अपने देश को सपोर्ट करती दिखती थीं. मारिया ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने नेशनल टीम को फॉलो किया.

जब लास्ट-16 के मैच में रूस की टीम ने स्पेन को मात दी थी तब मारिया ने बोल्ड फोटोज शेयर कर फैन्स को दीवाना बना दिया था. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद साल 2019 में वह ब्रिटेन शिफ्ट हो गई थीं. वह इंग्लिश क्लब चेल्सी को सपोर्ट करने लगी थीं. वह पश्चिमी लंदन में मौजूद क्लब के होम ग्राउंड स्टैमफोर्ड ब्रिज में टीम को रेगुलरली सपोर्ट करती दिखती थीं.

पूर्व प्लेबॉय मॉडल और एडल्ट स्टार मारिया ने इस दौरान क्लब के ग्राउंड में कई ग्लैमरस फोटोज क्लिक करवाए और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. पिछली बार इंस्टाग्राम पर वह 24 जनवरी को चेल्सी को सपोर्ट करती दिखी थीं.

Advertisement

साल 2022 से पहले इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहनेवाली मारिया अब इस प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं दिखती हैं. उन्होंने 24 फरवरी को आखिरी पोस्ट किया था. इसमें वह यूक्रेन और रूस के बीच भाईचारे का संदेश देते दिखी थीं. 

बता दें कि इसी साल के शुरुआत में यूक्रेन पर रूस ने हमला बोल दिया था. और अब तक दोनों देशों के बीच संघर्ष चल ही रहा है. मार्च 2022 में मारिया ने पुतिन से युद्ध रोकने की गुजारिश की थी. उन्होंने तब लिखा था- मैं एक शांतिपूर्ण माहौल चाहती हूं.

खास बात यह भी है कि यूक्रेन पर हमले की वजह से ही 2022 फीफा वर्ल्ड कप में रूस की फुटबॉल टीम को एंट्री नहीं मिली है. माना जा रहा है कि इसी वजह से मारिया भी इस साल फीफा वर्ल्ड कप में अब तक नहीं दिखी हैं. बताया जा रहा है कि वह लंदन में ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement