UP: महिला के पेट में जमा हो गए थे 150 केंचुए

उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में चिकित्सकों ने महीनों से दर्द से जूझ रही महिला का चार घंटे तक ऑपरेशन कर उसके पेट से करीब 150 केंचुए निकाले हैं.

Advertisement
चार घंटे तक ऑपरेशन कर 150 केंचुए निकाले चार घंटे तक ऑपरेशन कर 150 केंचुए निकाले

अभि‍षेक आनंद / IANS

  • चंदौली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में चिकित्सकों ने महीनों से दर्द से जूझ रही महिला का चार घंटे तक ऑपरेशन कर उसके पेट से करीब 150 केंचुए निकाले. महिला अब स्वस्थ है, जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

मुगलसराय जिले की नई बस्ती निवासी दिलशाद अहमद की पत्नी नेहा बेगम के पेट में अचानक दर्द उठा. इसके बाद परिजनों ने तत्काल नेहा को केजी नंदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला के पेट का अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उसकी आंत में सैकड़ों केंचुए फंसे हैं. दो दिन बाद शनिवार को चिकित्सकों ने चार घंटे तक चले आपरेशन में कुल 150 केंचुए महिला के पेट से बाहर निकाले.

Advertisement

अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसा साग-सब्जी में केंचुए के अंडे होने की वजह से हो सकता है. इसलिए खाने में साग-सब्जी का इस्तेमाल हमेशा अच्छी तरह धोकर ही करें. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है, उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement