पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर सोकर बचाई इस महिला ने अपनी जान

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ऐसी ही घटना देखने को मिली. जहां एक महिला के ऊपर से 56 कोच वाली मालगाड़ी गुजरने के बाद भी वह जिंदा बच गई.

Advertisement

प्रियंका झा

  • पुरुलिया,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक अनोखी घटना सामने आई. जहां एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद भी वह खड़ी हो उठी.

घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की है. महिला के रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद उसके ऊपर से 56 कोच वाली मालगाड़ी गुजर गई और वह कुछ चोटों के साथ जिंदा बच निकलीं.

एक अंग्रेजी टीवी चैनल की खबर के मुताबिक महिला ट्रैक क्रॉस कर रही थी. लेकिन अचानक ट्रेन आ गई. जब महिला को लगा कि वह ट्रैक पार नहीं कर पाएगी तो वह ट्रैक पर लेट गई. ट्रेन गुजरने के बाद वह खुद खड़ी हुई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे थोड़ी देर बाद डिस्चार्ज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement