महिला ने की शिकायत- दरोगा जी, मेरे घर से टॉयलेट चोरी हो गया

अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाएं विधवा हैं और बीपीएल में आती हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की महिला और उनकी बेटी ने पुलिस में शिकायत कराई है कि उनके घर से टॉयलेट चोरी हो गया है. एक स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि टॉयलेट सिर्फ कागजों पर ही था.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पिछले हफ्ते तब पुलिस कम्पेलन किया, जब उन्हें मालूम हुआ कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाला दो टॉयलेट सिर्फ कागजों पर ही बनकर रह गया और उसके लिए फंड भी जारी कर दिए गए.

Advertisement

70 साल की बेला बाई पटेल और 45 साल की उनकी बेटी चंदा अमरपुर गांव की रहने वाली हैं. पेंड्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी इशाक खाल्को ने शिकायत दर्ज करने की पुष्टि की है.

अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाएं विधवा हैं और बीपीएल केटेगरी में आती हैं.

दोनों ने 2015-16 में ग्राम पंचायत को टॉयलेट बनाने के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदन को मंजूरी मिल गई, लेकिन गांव वालों के मुताबिक, एक साल बाद भी टॉयलेट बनने का काम शुरू नहीं हुआ.

एक स्थानीय कार्यकर्ता सुरेंद्र पटेल ने जब आरटीआई के जरिए गांव में बनाए गए टॉयलेट की जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि सभी घरों में टॉयलेट बना दिए गए हैं. स्थानीय पंचायत के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केएस ध्रुवा ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement