रात 1 बजे फ्लैट पर बुलाकर अनजान लड़की ने किया ये सलूक, चली जाती लड़के की जान...

इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद लड़की ने एक शख्स को होटल में बुलाया. वहां पहुंचने पर लड़की और उसके 2 साथियों ने लड़के को किडनैप कर लिया और 76 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

Advertisement
Valerie Rosario (Courtesy-Valerie Rosario Facebook) Valerie Rosario (Courtesy-Valerie Rosario Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद महिला ने मिलने के लिए बुलाया
  • किडनैप कर घंटों तक टॉर्चर किया
  • 76 लाख रुपए की फिरौती मांगी

लड़की से इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद शख्स उससे मिलने एक अपार्टमेंट में पहुंचा. लेकिन असल में वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया और उसकी जान पर बन आई. मामला न्यूयॉर्क के मैनहट्टन शहर का है.

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शख्स का आरोप है कि वो जिस लड़की से बात कर रहा था उसने उसे किडनैप कर घंटों तक टॉर्चर किया. यहां तक शख्स के भाई से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान उसपर चाकू से वार किया. और लगभग 76 लाख रुपए की फिरौती मांगी. 

Advertisement

घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने शख्स को ढूंढ निकाला. उसे बांधकर एक वैन के पिछले हिस्से में अधमरा छोड़ दिया गया था. और अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी लड़की का नाम वैलेरी रोसारियो है. वो 22 साल की है. उस पर किडनैपिंग और अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज हुआ है.

शख्स देर रात 1 बजे पहुंचा था लड़की से मिलने

पीड़ित पक्ष का कहना है कि लड़की ने एक अनजान शख्स को मार्बल हिल एवेन्यू में आने के लिए राजी कर लिया. दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की के पास शख्स देर रात 1 बजे पहुंचा था. इसके बाद लड़की ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया.

कोर्ट में जमा दस्तावेज की मानें तो उस अपार्टमेंट में तीन लोग घुसे थे. जिसमें से एक के पास पिस्तौल था. वैलेरी और उसके सहयोगियों ने शख्स के कपड़े उतार दिए. उसे बाथटब में ले गए. और शख्स पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया. बाद में शख्स के पैरों और पीठ पर चाकू से हमला भी किया.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अपने अमीर होने का सबूत देता रहता था लड़का

लड़की ने शख्स को फंसाकर अपार्टमेंट तक इसलिए बुलाया क्योंकि वो शख्स इंस्टाग्राम पर अपने अमीर होने का सबूत देता रहता था. और पैसे की लालच में इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.

मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एंड्रयू क्लुगर ने बताया कि शख्स को घंटों तक टॉर्चर करने के बाद किडनैपर्स ने पीड़ित को एक दूसरी जगह पर ले गए.

दर्ज शिकायत के मुताबिक दोपहर में शख्स के भाई को वीडियो कॉल आया. मास्क पहने किडनैपर्स ने फिरौत मांगी की और उसमें से एक ने उसके भाई पर चाकू से हमला किया. कहा- हमें एक 1 लाख डॉलर दो नहीं तो हम तुम्हारे भाई को मार देंगे.

बाद में इनमें से एक आरोपी जेवियर वर्गास पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तब वो चाकू लिए एक वैन में बैठा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement