फूड डिलीवरी ऐप ने खोली बेवफा बॉयफ्रेंड की पोल, गर्लफ्रेंड ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ

एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त ये जुड़ा ये पूरा किस्सा बताया. उसने बताया कि कैसे उसकी दोस्त ने अपने बॉयफ्रेंड की धोखेबाजी को एक फूड एप की मदद से रंगे हाथ पकड़ा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

आम तौर पर कपल्स में किसी एक की ओर से धोखेबाजी दूसरे को तोड़कर रख देती है. ये धोखेबाजी अक्सर फोन कॉल रिकॉर्ड या मैसेज की मदद से पकड़ी जाती है.लेकिन हाल में एक लड़की ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को फूड डिलीवरी एप की मदद से रंगे हाथ पकड़ा. 

एक लड़की ने सोशल मीडिया पर @sarsland यूजर आईडी से अपनी दोस्त ये जुड़ा ये पूरा किस्सा बताया.उसने लिखा- मेरी दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के फोन से उसके और खुद के लिए कुछ खाना ऑर्डर कर रही थी. तभी उसे फूड डिलीवरी एप में एक अलग एड्रेस दिखा.

Advertisement

उसे समझ नहीं आया कि ये किसका एड्रेस है. उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने ऑफिस कलीग का एड्रेस कहकर बात टाल दी. इसके बावजूद लड़की को शक हुआ क्योंकि वह जानती थी कि उसका बॉयफ्रेंड ऑफिस के बाद कलीग्स से कभी नहीं मिलता था तो वह उस एड्रेस पर पहुंची.

वहां दरवाजा खुलते ही एक लड़की बाहर आई तो शख्स की गर्लफ्रेंड ने सीधे अपने बॉयफ्रेंड का नाम लेकर कहा- हाय में उसकी गर्लफ्रेंड हूं. क्या आप उसे जानती हैं?

इस पर उस लड़की ने हैरान होकर जवाब दिया- क्या? तुम उसकी गर्लफ्रेंड हो? हां मैं उसके साथ काम करती हूं और महीनों से रिश्ते में हूं और मुझे तुम्हारे बार में नहीं पता.कुल मिलाकर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का बड़ा झूठ पकड़ लिया था जो एक ही समय में दो लड़कियों के साथ रिश्ते में था.

Advertisement

महिला ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- देखिए औरतों का शक कभी बेवजह नहीं होता. पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए.एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- अब इसके बॉयफ्रेंड का क्या होगा? वहीं एक अन्य ने लिखा-ये फूड एप भी लोगों की धोखेबाजी पकड़ने का बढ़िया तरीका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement