जासूस जिसने 10 महिलाओं से लड़ाया इश्क़ और दिया धोखा, मकसद था बस ऐसा करना... 

शख्स वास्तव में एक पुलिस अधिकारी था जिसे 2003 में पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप के साथ रहने और उनकी जासूसी करने और उनके रहस्यों को अपने पुलिस वरिष्ठों और एमआई5 तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था. लेकिन वह ऐसा क्यों कर रहा था ये बड़ा सवाल है.

Advertisement
7 साल तक अंडरकवर रहा पुलिस कर्मी 7 साल तक अंडरकवर रहा पुलिस कर्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

कई बार रिश्तों में ऐसे खुलासे होते हैं कि एक सच्चाई से सब कुछ खत्म हो जाता है. लंबे रिश्ते में धोखा या किसी बात का छुपाया जाना और भी ज्यादा दुख देता है.

हाल में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.दरअसल, वह यूके में 6 साल से जिस पर्यावरण कार्यकर्ता मार्क स्टोन के साथ रिश्ते में थी, उसका सच जानकर उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई.

Advertisement

छह साल तक रिश्ते में थी, कुछ पता नहीं लगा

उसका असली नाम मार्क कैनेडी था और वह वास्तव में एक पुलिस अधिकारी था.जिसे 2003 में पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप के साथ रहने और उनकी जासूसी करने और उनके रहस्यों को अपने पुलिस वरिष्ठों और एमआई5 तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था.

उसने कथित तौर पर इस जासूसी के दौरान कुल 10 अन्य महिलाओं के साथ रिश्ते बनाए थे.

उसके असली नाम का पासपोर्ट मिलने से पहले लीजा (बदला हुआ नाम) छह साल तक उसके साथ रिश्ते में थी.

कई महिलाओं के साथ बनाए संबंध

जब सात साल तक गुप्त रहने के बाद अक्टूबर 2010 में उसका पर्दाफाश हुआ, तो यह एक ऐसा मामला था जिसने पूरे ब्रिटेन को को झकझोर कर रख दिया था.

एक पुलिस अधिकारी को इन कार्यकर्ताओं से झूठ बोलने के लिए पैसा क्यों दिया जा रहा था जबकि इन्होंने कोई अपराध नहीं किया था?

Advertisement

अंडरकवर रहते हुए उसे कुछ महिलाओं के साथ कई संबंध बनाने की अनुमति क्यों दी गई?मामला खुलने के बाद हाल में बीबीसी पर एक नया पॉडकास्ट अंडरकवर: द स्पाईकॉप्स आया तो यूके के सबसे कुख्यात अंडरकवर पुलिसवालों में से एक: मार्क कैनेडी पर लोगों की नजर पड़ी.

लीजा ने बताया कि जब एक ट्रिप पर मौका पाकर उसने मजे के लिए मार्क के पुराने फोटो देखने चाहे तो उसके हाथ में मार्क का पासपोर्ट लगा. इसमें उसका नाम मार्क कैनेडी था.

एक छुपा हुआ फोन और बच्चों के मैसेज
 
उसने कहा - ये देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं वास्तविकता पर अपनी पकड़ खो रही हूं. मैंने थोड़ी और जानकारी के लिए इधर-उधर देखना शुरू किया और एक फोन मिला जिसमें ज्यादा बैटरी नहीं बची थी लेकिन उसमें दो बच्चों के मैसेज थे जो उसे डैड कह रहे थे.

आप छह साल तक किसी के साथ रिश्ते में नहीं रह रहे हो और आपको पता चले कि उसके बच्चे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते - यह सामान्य बात नहीं है.'  

मार्क कैनेडी ने कथित तौर पर अंडरकवर रहते हुए कई महिलाओं के साथ रिश्ते बनाए. लिसा कहती है कि उसे अक्सर संदेह होता था, लेकिन वह बातों को घुमा देता था.

Advertisement

'वो तो पुलिस वाला था लेकिन...'

लीजा ने बताया 'ट्रिप के बाद जब वह काम पर वापस चला गया, तो मैं अचानक अकेली रह गई और मेरे पास सोचने का समय था. मैं अपने एक दोस्त से मिलने गई जो कुछ रिसर्च कर रहा था. मैंने उससे मार्क की जांच करने को कहा.

उसकी खोज से मार्क स्टोन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला, लेकिन जब उसने मार्क कैनेडी की तलाश की तो उन्हें उसके दोनों बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट मिले.

उनमें उनके पिता का प्रोफेशन एक पुलिस अधिकारी लिखा था. ये सब जानकर लीजा की दुनिया ही हिल गई.

दूसरी महिला से दो साल का रिश्ता

मार्क ने हमेशा उसे बताया था कि वह एक रोप एक्सेस तकनीशियन है, इसलिए यह जानकर कि वह लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी था, लिसा हैरान रह गई थी.

वह बताती हैं, मुझे लगा मैं टूट गई हूं.  लिसा ने बीबीसी केपॉडकास्ट में बताया कि उनकी और मार्क की दोस्ती प्यार में इसलिए बदल गई थी क्योंकि दोनों को ही ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइंबिंग का शौक था.

अफसोस की बात है कि  सिर्फ 'लिसा' नहीं थी जिसके साथ मार्क ने धोखा किया था बल्कि केट विल्सन नाम की महिला ने उन्हें दो साल तक डेट किया.

Advertisement

उन्होंने 2018 में पुलिस को अदालत में ले जाकर दावा किया कि उन्होंने अंडरकवर के नाम पर मार्क को उसके साथ यौन संबंध बनाने की अनुमति देकर उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है.

किसकी जासूसी के लिए भेजा गया था मार्क कैनेडी?

12 साल हो चुके हैं और मार्क कैनेडी ने अभी तक सार्वजनिक जांच में अपना पक्ष नहीं बताया है कि वह किसकी जासूसी और क्यों कर रहा था. 

ये जांच 2026 में समाप्त होने वाली है. लेकिन 2011 में, उन्होंने द गार्जियन को बताया थी कि वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे. कैनेडी कहते हैं, 'मेरी भूमिका खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की थी ताकि उचित पुलिस व्यवस्था हो सके.

मैं झूठ बोल रहा था क्योंकि झूठ बोलना मेरा काम था. मैं कोई बेईमान व्यक्ति नहीं हूं. मुझे यह झूठ बताना पड़ा कि मार्क स्टोन कौन था और वह कहां का था, ताकि यह सच लग  सके.''
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement