'शादी होने वाली है, पुराने दोनों Boyfriend को कैसे भुलाऊं...' लड़की ने शेयर की अजीब समस्या

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट कर लड़की ने लिखा कि वो अपने मंगेतर से डेटिंग एप पर मिली थी. लेकिन उसकी पुराने दो पार्टनर के साथ तुलना करती है. वो उन्हें भूल नहीं पा रही.

Advertisement
लड़की ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) लड़की ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

शादी जैसे बड़े फैसले लेने से पहले पुराने रिश्ते भूल जाने की सलाह अक्सर दी जाती है. ऐसा जरूरी भी है, ताकि आने वाले रिश्ते में कोई दिक्कत न हो. मगर एक लड़की के साथ गजब समस्या हो गई. उसने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उसकी शादी होने वाली है, लेकिन वो अपने पुराने दो बॉयफ्रेंड्स को भूल नहीं पा रही. उसने कहा कि वो जिससे शादी कर रही है, उसे पसंद करती है. वो एक अच्छा इंसान है. लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड्स को नहीं भुला पा रही. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट कर लड़की ने लिखा कि वो अपने मंगेतर से डेटिंग एप पर मिली थी. लेकिन उसकी पुराने दो पार्टनर के साथ तुलना करती है. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं उसकी तुलना अपने पिछले रिलेशनशिप्स से किए बिना नहीं रह सकती. वो मेरे पिछले बॉयफ्रेंड्स के जैसा नहीं है. और उसे मेरे पहले बॉयफ्रेंड जैसी चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो मेरे लिए अच्छा है और हम खुश हैं. लेकिन मुझे उन चीजों की याद आती है जो मेरे पास पहले थीं. खैर, हमने एक साल तक डेटिंग की और मुझे लगा कि ये चीजें मायने नहीं रखतीं. हमने बहस की, हमने इस पर काम भी किया. वो मेरे लिए अच्छा है, थोड़ा सा पागल . मुझे उसका परिवार पसंद है, उसे मेरा परिवार पसंद है. हमारे सपने काफी हद तक समान हैं. हमने शादी करने का फैसला किया और उसने प्रपोज किया था.'
 
उसने पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे डर लग रहा है. हमारे बीच वो इंटेलेक्चुअल बातचीत नहीं होती जो मैं अपने पहले बॉयफ्रेंड के साथ किया करती थी. तब दूसरे बॉयफ्रेंड जितना फन नहीं था. लेकिन क्या मैं खुद को नुकसान पहुंचा रही हूं? क्या मैं लगातार खुद को धोखा दे रही हूं कि वो एक पर्फेक्ट लड़का है, जिसके पास वो सब कुछ होगा जो मैं चाहती हूं? या फिर वो पर्फेक्ट नहीं है?' उसने लिखा कि बाकी दो से इसलिए ब्रेकअप किया क्योंकि वो 100 फीसदी पर्फेक्ट नहीं थे. लोग रेडिट पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने महिला को सलाह दी कि शादी करने से पहले एक बार फिर सोच लो.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'तुम घबरा रही हो क्योंकि तुम्हारा शरीर तुम्हें चेतावनी दे रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि तुमने जल्दी शादी करने का विचार किया है. ऐसा लगता है जैसे तुम्हें इंडिपेंडेंट होने के लिए समय चाहिए. इससे प्यार का दरवाजा बंद नहीं होगा बल्कि और ज्यादा खुलेगा.' एक अन्य यूजर ने सलाह दी, 'पर्याप्त समय लो. शादी हमेशा के लिए होती है. ये कोई मैराथन प्रतियोगिता नहीं है. जब तुम्हारे पास समय होगा तो तुम शादी कर लोगी. ये हमेशा के लिए ही रहेगी. जल्दबाजी मत करो.' 

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement