सेक्स वर्कर ने क्लाइंट से हड़प लिए 25 करोड़ रुपये, अमीरों को जाल में फंसाती थी

34 वर्षीय सेक्स वर्कर लुईस ने 68 वर्षीय एक शख्स से ऑनलाइन दोस्ती की. कैपलन अक्सर लोगों के साथ होटल जाती रहती थी. लेकिन शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कैपलन कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करती है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो (गेटी) सांकेतिक फोटो (गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • धोखे से बुजुर्ग को लगाया करोड़ों का चूना
  • महिला ने शख्स से ऑनलाइन की थी दोस्ती

ब्रिटेन में एक महिला ने बुजुर्ग शख्स से 25 करोड़ रुपये ठग लिए. महिला ने खुद को एक कंपनी की CEO बताया था. लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ, उससे शख्स के होश उड़ गए. महिला अमीरों को अपना शिकार बनाती थी और फिर उनसे ठगी करती थी. ऑनलाइन ठगी कर उसने खूब पैसा कमाया. 

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय सेक्स वर्कर लुईस कैपलन (Louise Caplan) ने 68 वर्षीय एक शख्स से ऑनलाइन दोस्ती की. कैपलन अक्सर लोगों के साथ होटल जाती रहती थी. लेकिन शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कैपलन कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करती है. 

Advertisement

एक दिन लुईस कैपलन बुजुर्ग शख्स से मिलने के लिए होटल में गई. यहां उसने शख्स को अपने जाल में फंसा लिया. दो से तीन मुलाकात में ही उस व्यक्ति ने कैपलन को करीब 10 करोड़ रुपये और गिफ्ट दे दिए. लेकिन इतने से महिला का लालच खत्म नहीं हुआ. 

महिला ने शख्स से दुबई और डबलिन में बिजनेस के लिए करीब 25 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. हालांकि, दोनों ही जगहों पर महिला का कोई बिजनेस नहीं था. लेकिन इस बीच शख्स को धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला पेशेवर धोखेबाज है. केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कैपलन दोषी ठहराई गई. रिपोर्ट के मुताबिक, उसे 7 साल की जेल हो सकती है.  

Advertisement

बताया गया कि लुईस कैपलन ने सोशल मीडिया पर कई प्रोफाइल बनाई हुई हैं, जिनमें उसने अपनी खूबसूरत तस्वीरें लगा रखी हैं. किसी में वह खुद को फैशन डिजाइनर, तो किसी में कंपनी की सीईओ होने का दावा करती थी. हालांकि, अब उसकी सारी चलाकी पकड़ में आ गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement