खेल के मैदान पर इस महिला खिलाड़ी ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, VIDEO VIRAL

महिला खिलाड़ी (Australian Player) ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को खेल के मैदान पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया. उसके प्रपोज करने का अंदाज बेहद जुदा था, जिसे देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. 

Advertisement
फोटो: @TSN_Sports/ट्विटर फोटो: @TSN_Sports/ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • महिला खिलाड़ी ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
  • खेल के मैदान पर अनोखा प्रपोजल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला सॉफ्टबॉल खिलाड़ी (Australian Softball Player) ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को खेल के मैदान पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि, उसके प्रपोज करने का अंदाज बेहद जुदा था, जिसे देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला खिलाड़ी ने पिच (Pitch) पर चोट लगने का झांसा देकर अपने पार्टनर को मैदान पर बुलाया और फिर उसे बेहद अनोखे अंदाज में शादी के लिए प्रपोज (Marriage Proposal) किया. 

Advertisement

वीडियो में देखें दिलचस्प प्रपोजल- 

दरअसल, इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @TSN_Sports द्वारा शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही महिला खिलाड़ी सारा रिऊ (Sara Riou) हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैसिनटा कोमांडे (Jacinta Comande) को खेल के मैदान पर प्रपोज (Woman Propose Girlfriend) किया है.

We weren’t ready for this. ❤️

(🎥: @jacintacomande / TikTok) pic.twitter.com/MbE7YBFQjM

— TSN (@TSN_Sports) December 7, 2021

चोट का नाटक कर किया प्रपोज

रिपोर्ट के मुताबिक, रिऊ और कोंमांडे काफी समय से रिलेशनशिप (Woman In Relationship) में हैं और अब वे शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. बीते दिनों रिऊ ने खेल के मैदान में चोट लगने का नाटक किया और वहीं गिर गईं. तभी उन्हें देखने के लिए कोमांडे भी मैदान में पहुंच गईं. बस फिर क्या था जैसे ही वो रिऊ के नजदीक गईं वैसे ही रिऊ ने घुटने के बल बैठकर कोमांडे के सामने एक अंगूठी आगे बढ़ाकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की सॉफ्टबॉल प्लेयर के दिलचस्प प्रपोजल के वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इसपर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. कोई इसे बेस्ट मैरेज प्रोपोजल बता रहा है तो कोई 'दिलचस्प' बता रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement