एक्स गर्लफ्रेंड ने गलती से कचरे में फेंक दिए 5,900 करोड़! अब दर-दर भटक रहा बॉयफ्रेंड

एक शख्स की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसी गलती कर दी, जिसने उसे जिंदगीभर का मलाल दे दिया. यह मामला यूके के वेल्स का है, जहां जेम्स हावेल्स का हार्ड ड्राइव, जिसमें 8,000 बिटकॉइन थे, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने गलती से कचरे में फेंक दिया. आज बिटकॉइन की कीमत करीब 5,900 करोड़ रुपये है, लेकिन यह कचरे के ढेर में दबा पड़ा है.

Advertisement
एक्स गर्लफ्रेंड ने गलती से कचरे में फेंक दिए 5,900 करोड़!  सांकेतिक तस्वीर-pexel एक्स गर्लफ्रेंड ने गलती से कचरे में फेंक दिए 5,900 करोड़! सांकेतिक तस्वीर-pexel

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

एक शख्स की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसी गलती कर दी, जिसने उसे जिंदगीभर का मलाल दे दिया. यह मामला यूके के वेल्स का है, जहां जेम्स हावेल्स का हार्ड ड्राइव, जिसमें 8,000 बिटकॉइन थे, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने गलती से कचरे में फेंक दिया. आज बिटकॉइन की कीमत करीब 5,900 करोड़ रुपये है, लेकिन यह कचरे के ढेर में दबा पड़ा है.

Advertisement

कैसे हुई यह गलती?

जेम्स की पूर्व गर्लफ्रेंड हैल्फिना एडी-इवांस ने बताया कि यह हादसा घर की सफाई के दौरान हुआ। उन्होंने कहा, 'जेम्स ने मुझसे कचरे का एक बैग फेंकने को कहा था. मुझे नहीं पता था कि उसमें क्या है. जेम्स अपने नुकसान के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता.

कचरे के बैग की तलाश में भटक रहा है जेम्स

जेम्स अब उस हार्ड ड्राइव को पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. जिस बैग में उनकी हार्ड ड्राइव थी, वह बैग न्यूपोर्ट शहर के कूड़ाघर में पहुंच गया है. जिसमें जेम्स का कचरे का बैग 1 लाख टन कचरे के नीचे कहीं दबा है. हालांकि, इस खजाने को ढूंढ पाना नामुमकिन सा लगता है, लेकिन जेम्स ने हार नहीं मानी है.

कानूनी जंग में उतरे जेम्स


जेम्स ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर 495 मिलियन पाउंड (करीब 4,900 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें कचरे के ढेर तक पहुंचने नहीं दे रहा है. जेम्स ने कहा, 'इस खजाने की कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है. मुझे इसे पाना ही होगा.'

Advertisement

10% रकम से शहर को बनाएंगे बेहतरीन

जेम्स ने वादा किया है कि अगर उन्हें उनकी हार्ड ड्राइव वापस मिलती है, तो वह बिटकॉइन के 10% हिस्से का इस्तेमाल न्यूपोर्ट को दुनिया के बेहतरीन शहरों में बदलने के लिए करेंगे.

काउंसिल का सख्त रुख

न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल ने खुदाई की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है, .पर्यावरणीय परमिट के तहत कचरे की खुदाई करना संभव नहीं है. इससे इलाके पर बड़ा नकारात्मक असर पड़ेगा.

दिसंबर में होगा कानूनी फैसला

इस मामले की कानूनी सुनवाई दिसंबर में होगी. क्या जेम्स को उनका 'खजाना' मिलेगा, या यह कहानी हमेशा के लिए कचरे में दबकर रह जाएगी? इसका जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement