घर की सफाई में मिली 2 साल पुरानी ऐसी चीज, पल भर में मालामाल हो गई महिला

हाल में जर्मनी की एक महिला को अपने घर में साफ सफाई करते हुए दो साल पहले खुद की रखी हुई ऐसी चीज मिल गई कि वह रातो रात मालामाल हो गई. महिला इसे खुद एक ड्रॉवर में रखकर भूल गई थी.

Advertisement
Photo- Pexels Photo- Pexels

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि किसी को घर की सफाई करते हुए अपने पूर्वजों की कोई प्राचीन चीज मिल गई हो और उससे उस शख्स की तकदीर पल भर में बदल गई. इसके अलावा ऐसा भी देखा गया कि किसी को काफी पुराने घर के भीतर की कोई गढ़ा खजाना मिल गया हो. लेकिन हाल में जर्मनी की एक महिला को अपने घर में साफ सफाई करते हुए दो साल पहले खुद की रखी हुई ऐसी चीज मिल गई कि वह रातो रात मालामाल हो गई.

Advertisement

दरअसल, महिला ने फरवरी 2021 में जर्मनी में लीगल लॉटरी सुपर 6 खेला था. उसने कथित तौर पर टिकट को डेस्क की दराज में रख दिया और भूल गई. वहीं साल 2023 में जब वह घर की साफसफाई करने लगी तो उसे ये पुराना टिकट पड़ा मिला. वह यह जानकर दंग रह गई कि उसके टिकट का क्लेम टाइम अभी बाकी है और उसने लगभग 110,000 डॉलर (91 लाख रुपये)जीत लिए हैं. उसने इसपर चार सप्ताह तक समान छह अंकों का खेल खेलते हुए लगभग $44 खर्च किए थे.
 
 न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार महिला ने कहा कि मुझे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा है.  ऐसा लगता है मानो मैंने किसी भूले हुए खजाने को फिर से खोज लिया गया हो. इधर.लॉटरी अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें टिकट मिला तो वह बिल्कुल सही स्थिति में था.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि 2021 में कुल $660,000 से अधिक की जीत का सैक्सोनी-एनहाल्ट में अभी तक दावा नहीं किया गया है. इस टिकट पर 2021 से 31 दिसंबर, 2024 तक पुरस्कारों का दावा किया जा सकता था. लोट्टो-टोटो साक्सेन-एनहाल्ट के निदेशक स्टीफन एबर्ट ने बताया, "महिला की किस्मत बहुत अच्छी थी क्योंकि यह एकमात्र छह-अंकीय राशि का इनाम था जो  इतने लंबे समय के लिए खुला था. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement