पीठ दर्द बोलकर महिला ने 8 महीने की छुट्टी ली, बॉस ने डांस करते देखा तो लिया एक्शन

महिला कर्मचारी ने पीठ दर्द का बहाना बनाकर ऑफिस से 8 महीने की पेड लीव ली. लेकिन असल में वो डांस करने और घूमने में व्यस्त थी. फिर उसने अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जिसे बॉस ने देख लिया. इसके बाद महिला पर एक्शन हो गया. उसकी नौकरी चली गई.

Advertisement
महिला कर्मचारी पर बॉस ने लिया एक्शन (सांकेतिक फोटो- गेटी) महिला कर्मचारी पर बॉस ने लिया एक्शन (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

एक महिला कर्मचारी को झूठ बोलकर छुट्टी लेने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया. उसने पीठ दर्द का बहाना बनाकर बॉस से छुट्टी मांगी थी. लेकिन छुट्टी लेकर वो डांस वीडियो बना रही थी. उसने कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिए जिन्हें बॉस ने देख लिया और उस पर एक्शन हो गया. मामला स्पेन का है.  

Advertisement

स्पेनिश न्यूज पेपर La Vanguardia के मुताबिक, महिला कर्मचारी का नाम पायडैड बताया गया है. वह सेमार्क एसी ग्रुप नाम की कंपनी में साल 2006 से कैशियर के रूप में काम कर रही थी. पिछले साल उसने ऑफिस में पीठ दर्द होने का बहाना बनाया और करीब 8 महीने की पेड लीव पर चली गई. मगर इस दौरान पायडैड TikTok पर अपने डांस वीडियोज शेयर करते रही. 

उसके इन डांस वीडियोज को बॉस ने देख लिया जिसके बाद तो महिला कर्मचारी की शामत आ गई. बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया. इस फैसले के खिलाफ पायडैड लेबर कोर्ट पहुंच गई लेकिन वहां से उसे निराशा हाथ लगी. हाल ही में कोर्ट ने मार्केट कंपनी द्वारा लिए गए फैसले को सही ठहराया. हालांकि, पायडैड के पास सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का विकल्प अब भी है.

Advertisement

पीठ दर्द का बताकर डांस कर रही थी महिला 

रिपोर्ट के मुताबिक, पायडैड ने कंपनी में पेड लीव का कारण बताया कि उसके पीठ में भयंकर दर्द है और इस वजह से वो ऑफिस नहीं आ सकती. लेकिन, असल में ये सिर्फ एक बहाना था. क्योंकि छुट्टियों में आराम करने के बजाय पायडैड अपने टिकटॉक पर डांस और घूमने के वीडियो शेयर करती रही. 

ऐसे में जब बॉस ने टिकटॉक पर इन वीडियोज को देखा तो वो भड़क उठा और उसने पायडैड को तुरंत नौकरी से निकाल दिया. कंपनी द्वारा भेजे गए मेल में लिखा गया कि पायडैड डांस के ऐसे स्टेप कर रही है जो उनकी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से करना असंभव है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement