27 साल की मह‍िला ने द‍िया 4 बच्चों को जन्म, मां के साथ चारों बच्चे सही सलामत

तेलंगाना के हैदराबाद में एक मह‍िला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म द‍िया. कठ‍िन ऑपरेशन में भी चारों बच्चे सही सलामत रहे और मां का स्वास्थ्य भी ठीक रहा.

Advertisement
एक साथ चार बच्चों का जन्म. एक साथ चार बच्चों का जन्म.

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • मह‍िला ने द‍िया 4 बच्चों को जन्म
  • चारों बच्चे सही सलामत, मां की हालत भी ठीक

तेलंगाना के हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां एक मह‍िला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म द‍िया ज‍िनमें एक लड़का और तीन लड़की हैं. गनीमत की बात है क‍ि इतने कठ‍िन ऑपरेशन में चारों बच्चे सही सलामत रहे और मां का स्वास्थ्य भी ठीक रहा.

तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की मह‍िला रेसी हफीज ने मीना अस्पताल में एक साथ चार बच्चों को जन्म द‍िया द‍िया.  मीना अस्पताल में मंगलवार 26 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे चार बच्चों का एक साथ जन्म हुआ. ट्रीटमेंट के समय गर्भवती मह‍िला को हाई ब्लड प्रेशर था और इसलिए उसका प्रसव के लिए ऑपरेशन करना पड़ा.

Advertisement

मह‍िला के पहले से हैं दो बच्चे, तीसरी प्रेग्नेंसी थी ये 

मह‍िला के पहले से ही दो बच्चे हैं और दोनों प्रसव सामान्य हुए थे. तीसरी बार में मह‍िला ने चार बच्चों को जन्म द‍िया. मह‍िला को पहले से ही मालूम था क‍ि उसके गर्भ में 4 बच्चे हैं. 

ये ऑपरेशन डॉक्टर सोहेबा शुकूर, डॉक्टर विद्या, डॉक्टर इशरथ सहित प्रसूति विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया था और एनेस्थीसिया टीम में डॉक्टर शाकीब, डॉक्टर शहरबानो, डॉक्टर सचिन नारखेड़े और डॉक्टर राफे नियोनेटोलॉजिस्ट थे.

डॉक्टर ने बताया क‍ि एक बच्चे का वजन 1500 ग्राम और 3 बच्चियों का वजन 1500 ग्राम, 1400 ग्राम और 1300 ग्राम हैं. सभी बच्चे और मां स्वस्थ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement