भूत ढूंढने सुनसान चर्च में गई 22 साल की लड़की! चैलेंज में लिया हिस्सा, फिर जो हुआ डरा देगा

एक गवाह ने इस लड़की को वैंपायर वाले कपड़े पहने देखा था. वो अंधेरे में कहीं जा रही थी. पुलिस का ऐसा मानना है कि उसने घोस्ट हंटिंग टिकटॉक चैलेंज में हिस्सा लिया था.

Advertisement
सुनसान चर्च में गई थी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Getty Images) सुनसान चर्च में गई थी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

एक 22 साल की लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक के एक चैलेंज में हिस्सा लिया. वो इसके लिए एक सुनसान चर्च में भी चली गई. जहां उसके साथ वो सब हुआ, जिसे सुनकर कोई भी डर जाए. फ्रेंच महिला औरियन नथाली लाइसने का चर्च के भीतर शव मिला है. उसके कपड़े खून से लथपथ थे. ये वो चर्च है, जो काफी पुराना है और अब इस्तेमाल में नहीं है. शरीर पर गोली लगने और चाकू के निशान हैं. पुलिस को आशंका है कि औरियन ने टिकटॉक चैलेंज घोस्ट हंटिंग में हिस्सा लिया था.  

Advertisement

पुलिस को उसका शव काफी बुरी हालत में मिला. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बॉयफ्रेंड तेइमा सोहैब ने उसे चैलेंज के नाम पर बहाने से यहां बुलाकर उसकी हत्या कर दी. न्यूयॉर्क पोस्ट में ये जानकारी इटली के अखबार Il Gazzettino के हवाले से दी है. मौत से पहले औरियन ने फ्रांस में अपने 21 साल के बॉयफ्रेंड के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. वो मिस्र से आया इटालियन है. जो फ्रांस में रहता है. कोर्ट ने उसे औरियन से दूर रहने को कहा था. पुलिस उसकी मौत को टिकटॉक चैलेंज से जोड़कर देख रही है.

अब हत्या के एंगल से जांच की जाएगी. एओस्टा अभियोजक लुका सेकेंती ने कहा, 'ये एक हत्या है. जो पीड़ित की इच्छा के विरुद्ध उसे कहीं ले जाकर की गई है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर पूर्व-निर्धारित हत्या और अन्य गंभीर परिस्थितियों में अपराध का गंभीर संदेह है.' उन्होंने आगे बताया कि एक गवाह ने औरियन को उसके बॉयफ्रेंड के साथ वैंपायर वाले कपड़े पहने देखा था. ये एक तरह से डरावना दिखने के लिए पहने गए थे. गवाह ने बताया कि औरियन काफी पतली लग रही थी, मानो जिंदा लाश हो. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि औरियन की हत्या की गई है या उसकी बलि दी गई. 

Advertisement

मेडिकल एग्जामिनर रॉबर्टो टेस्टी और पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं का मानना ​​​​है कि उस पर पहले चाकू से वार किया गया होगा और खून बहने से उसकी मौत हो गई. उसके मरने के बाद गर्दन में दो बार और पेट में एक बार गोली मारी गई थी. पुलिस ने कहा कि उसका खून भी फर्श से रगड़ कर हटा दिया गया. शव मिलने के कुछ दिन बाद उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है. दोनों यूरोप की यात्रा करने निकले थे. ये सुनसान पड़े गांवों के पास कैंपिंग करने के लिए किसी से पूछ भी रहे थे. जिस चर्च में उसका शव मिला है, वो कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है. उसके बारे में लोगों को भी बहुत कम ही पता है.

(Disclaimer: ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement