केरल: हाथी के हमले से महिला की मौत पर सरकार सख्त, सभी रिसॉर्ट को बंद करने का आदेश

वायनाड के एलेम्पिलरी के मेप्पाडी में एक निजी रिसॉर्ट में टेंट में सोते समय जंगली हाथी के हमला करने और कुचल देने की वजह से एक युवती की मौत हो गई थी.

Advertisement
सरकार सख्त, सभी रिसॉर्ट को बंद करने का आदेश सरकार सख्त, सभी रिसॉर्ट को बंद करने का आदेश

aajtak.in

  • वायनाड,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • महिला की मौत के बाद वायनाड के सभी रिसॉर्ट बंद
  • जंगली हाथी के हमले में हुई थी महिला की मौत

केरल के वायनाड में एक निजी रिसॉर्ट में टेंट में सोते समय जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं.

अधिकारियों ने वायनाड जिले के मेप्पडी में सभी रिसॉर्ट्स और होमस्टे को नोटिस जारी कर अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया है. अब होमस्टे और रिसॉर्ट के लाइसेंस की जांच की जाएगी.अधिकारियों ने कहा कि केवल लाइसेंस प्राप्त रिसॉर्ट और होमस्टे को बाद में संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि वायनाड के एलेम्पिलरी के मेप्पाडी में एक निजी रिसॉर्ट में टेंट में सोते समय जंगली हाथी के हमला करने और कुचल देने की वजह से महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद, अधिकारियों द्वारा रिसॉर्ट को बंद कर दिया गया था. अब होमस्टे लाइसेंस को लेकर रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कोझीकोड के पेरम्बरा में दारुनानुजूम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख शहाना सथार को शनिवार की रात हाथी ने मार दिया था. यह घटना मेप्पडी के पास एलिम्पिलरी में रेनफॉरेस्ट रिजॉर्ट में हुई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि शहाना के आंतरिक अंगों को भारी नुकसान पहुंचा था. सिर के पिछले हिस्से और शरीर के कई भागों पर चोट के निशान थे. आंतरिक अंगों में चोट को मौत का कारण माना गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि हाथी के हमले में शहाना की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

यह घटना उस वक्त हुई थी जब रिसॉर्ट के एक टेंट में शहाना रिश्तेदारों के साथ सो रही थी. वहीं इस होमस्टे के मालिक का कहना है कि टॉयलेट जाने के दौरान जंगली हाथी द्वारा उस पर हमला किया गया था. हाथी से दूर भागते समय महिला गिर गई जिसके बाद हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने रिसॉर्ट मालिक के दावों का खंडन किया. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले भी सुरक्षा चेतावनी जारी की थी क्योंकि रिसॉर्ट जंगल के बहुत करीब था लेकिन मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

वायनाड के कलेक्टर डॉ अब्दुल्ला ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि रिसॉर्ट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. कोरोना संकट के बाद देश में विदेशी पर्यटकों में गिरावट के साथ, घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केरल के वन क्षेत्रों में टेंट पर्यटन शुरू किया गया था. इस प्रकार के टेंट पर्यटन केरल के विभिन्न पहाड़ी और वन क्षेत्रों में कई लोगों को आकर्षित करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement