हवा में लटक कर रचाई शादी, ये मजबूरी है या कुछ और...

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में इस कपल ने हवा में खाईं साथ जीने-मरने की कसमें. शादी में परंपराओं का मेल तो सुना था लेकिन रोमांच का यह अपना अनूठा ही केस है...

Advertisement
जयमाला पहनाते हुए जयदीप और रेशमा जयमाला पहनाते हुए जयदीप और रेशमा

दीपल सिंह / साहिल जोशी

  • कोल्हापुर,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

चारों तरफ हरियाली, ऊपर बादल, नीचे घाटी और बीच में प्रेम के बंधन में बंधने के लिए दुल्हा-दुल्हन हवा में लटके हैं. यह नजारा किसी एडवेंचरस स्पोर्ट का हिस्सा नहीं है. बल्कि एक शादी की कहानी है.

महाराष्ट्र में कोल्हापुर के रहने वाले जयदीप जाधव को बचपन से माउंटेन ट्रेकिंग का शौक ऐसा था कि इन्होंने अपनी शादी को ऐडवेंचरस बनाने का फैसल कर लिया. जयदीप ने 28 साल की रेशमा से शादी की और इन दोनों ने पहाड़ों में गहरी खाई के बीच लटककर एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. दुल्हा और दुलहन 270 फीट की ऊंचाई पर लटककर पहुंचे और एक दूसरे के गले में माला डाली.

Advertisement

इस शादी को लेकर जयदीप का कहना था कि उन्हें अपनी शादी में कुछ हटके करना था. इसी के चलते उनके दिमाग में यह प्लान आया. जिसे जयदिन ने अपने क्लब मेंबर्स को बताया तो उन लोगों शादी के पहाड़ों के बीच एक जगह ढूंढ निकाली. इसी जगह क्लब मेंबर्स की मौजूदगी में जयदीप और रेशमा ने हवा में लटककर जयमाला की रस्म पूरी की जिसके लिए उनके साथ पंडित जी भी मौजूद थे.

दूल्हे जयदेव ने बताया, 'ऐसी खतरनाक शादी विरले लोग ही करते हैं जिसमें दूल्हा, दुल्हन और पंडित तीनों हवा में लटके हों. लेकिन यहां का नजारा अनूठा था. एक तो मौसम मस्त, ऊपर से दिलकश नजारे, साथ में परिवार-दोस्तों की मौजूदगी.. इन सबके बीच बाकायदा मराठी रीति रिवाज से शादी रोमांचक रही.'

हिल राइडर्स ग्रुप के महबूब मुजावर का कहना है कि शादी हुई तो रिश्तेदारों, दोस्तों ने फूल भी बरसाए. ऐसी शादी पश्चिमी महाराष्ट्र में पहली बार हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement