बेटी-पिता का प्यार देख हो जाएंगे इमोशनल, हॉस्पिटल बेड पर इस तरह किया मनोरंजन कि वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के कॉन्टेंट वारयल होते हैं. कभी लॉयल्टी टेस्ट का वीडियो तो, कभी सड़क किनारे खाना पकाता परिवार. लेकिन हाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेटी और उसके पिता के बीच प्यारा सा रिश्ता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मासूम बच्ची अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है और उसका पिता उसका मनोरंजन कर रहा है.

Advertisement
एक पिता अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी को खुश करने की कोशिश कर रहा है. (Photo: x/@Jimmyy__02) एक पिता अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी को खुश करने की कोशिश कर रहा है. (Photo: x/@Jimmyy__02)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. उनकी खुशी के लिए वो हर हद पार कर देते हैं, फिर चाहे कुछ भी हो जाए वो अपने बारे में नहीं सोचते हैं. लेकिन अगर बच्चे को कुछ हो जाए तो उनका क्या हाल होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक पिता अस्पताल में एडमिट अपनी बेटी को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. 

Advertisement

इस वीडियो को देख यूजर बहुत इमोशनल हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मासूम बच्ची अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है और उसके हाथों में नीडल लगी हुई है. उसके बगल में बच्ची का पिता बैठा हुआ है. अपनी बेटी को वो इस हालत में नहीं देख पा रहा है और उसे हंसाने के लिए वो बबल टॉय से खेलने लगता है जिससे उसकी बेटी थोड़ा हंसे. वो बबल टॉय से बुलबुले निकाल रहा था और अपनी बेटी का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा था. इस पिता के प्यार को देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

हर कोई हो रहा है इमोशनल 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @@Jimmyy__02 अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है अस्पताल में एक इमोशनल कर देने वाला पल देखने को मिला, जहां एक पिता अपनी बीमार बेटी को हंसाने की कोशिश कर रहा है. कुछ ही समय में इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया 

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि एक पिता अपने बच्चों को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि वाकई ये वीडियो दिल छू लेने वाला है. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि माता-पिता का साथ बच्चों के लिए बहुत बड़ी ताकत होती है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement