40 हजार का डिनर खाकर भारतीय शख्स हैरान, शिकागो के मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट का रिव्यू वायरल

एक भारतीय युवक ने अमेरिका के शिकागो स्थित मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट ‘इंडिएन’ में करीब 40 हजार रुपये का शाकाहारी टेस्टिंग मेन्यू ट्राई किया और इसे 'पैसे वसूल' बताते हुए अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
भारतीय शख्स ने शिकागो के मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट में 10 कोर्स वेजिटेरियन डिनर का शानदार रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया. ( Photo: Instagram/@anushkinusa) भारतीय शख्स ने शिकागो के मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट में 10 कोर्स वेजिटेरियन डिनर का शानदार रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया. ( Photo: Instagram/@anushkinusa)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर महंगे रेस्टोरेंट और उनके भारी बिल की बातें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक भारतीय शख्स ने अमेरिका के शिकागो में मौजूद एक मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट में अपने खाने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने यहां शाकाहारी टेस्टिंग मेन्यू ट्राई किया और करीब 40 हजार रुपये का बिल चुकाने के बावजूद इस अनुभव को पूरी तरह 'पैसे वसूल' बताया.

Advertisement

इस भारतीय व्यक्ति का वीडियो इंस्टाग्राम पर @anushkinusa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि वह शिकागो के मशहूर इंडियन फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट ‘इंडिएन’ गए थे, जहां उन्होंने दो लोगों के लिए करीब 40,000 रुपये का शाकाहारी चखना मेन्यू ऑर्डर किया. वीडियो की शुरुआत में ही वह कहते हैं कि खाना महंगा जरूर था, लेकिन अनुभव शानदार रहा.

मेन्यू में करीब 10 डिश शामिल
उन्होंने बताया कि मेन्यू में कुल 10 तरह के व्यंजन थे, जिनमें ढोकला, पानी पूरी, दही चाट, मेदू वड़ा, मशरूम गलौटी, पनीर कोफ्ता, दाल मखनी और मिठाई में बाल मिठाई जैसी चीजें शामिल थीं. हर डिश को बेहद अलग और नए अंदाज में परोसा गया था. कुछ व्यंजन उन्हें औसत लगे, लेकिन मेदू वड़ा, दही चाट और चिली चीज कुलचा के साथ परोसा गया सेलेरिक कबाब उनके फेवरेट रहे. उन्होंने यह भी बताया कि रेस्टोरेंट की सर्विस ने उन्हें खासा प्रभावित किया. बैठने से पहले टेबल क्लॉथ को इस्त्री करना, जन्मदिन के मौके पर मुफ्त ड्रिंक देना और यहां तक कि टेबल से उठने पर नैपकिन को करीने से मोड़कर रखना – ये छोटी-छोटी बातें उन्हें बहुत खास लगीं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ईमानदार और देसी अंदाज वाले रिव्यू की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने कहा कि कभी-कभी खाना सिर्फ मात्रा या कीमत नहीं, बल्कि पूरे अनुभव के लिए यादगार बनता है. बता दें कि इंडियन रेस्टोरेंट शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में स्थित है और इसे 2023 में मिशेलिन स्टार मिला था. यह शिकागो का पहला भारतीय रेस्टोरेंट है, जिसे यह सम्मान हासिल हुआ. यहां भारतीय स्वाद को आधुनिक और फाइन-डाइनिंग अंदाज में पेश किया जाता है, जिसकी वजह से यह दुनियाभर में चर्चा में है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement